Kaun Banega Crorepati 14 Update: अभिनेता अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के द्वारा होस्ट किए जाने वाला टीवी शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ (Kaun Banega Crorepati) का नया सीजन सुर्खियों में बना हुआ है. दर्शक इस क्विज शो को खूब पसंद करते हैं. सोनी टीवी पर प्रसारित होने वाले केबीसी में देश के कोने-कोने से कंटेस्टेंट आते हैं. लेटेस्ट एपिसोड में फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट राउंड जीतने वाले कंटेस्टेंट मिर्जा ईशान बेग ने बिग बी के सामने हॉटसीट पर अपनी जगह बनाई. वह पेशे से एक लेडीज टेलर हैं.
‘कौन बनेगा करोड़पति 14’ (Kaun Banega Crorepati 14) में कंटेस्टेंट मिर्जा ईशान बेग के साथ अमिताभ बच्चन ने ढेर सारी बातें कीं. कंटेस्टेंट ने अपने सिलाई करने वाले धागों के बॉक्स पर अमिताभ बच्चन का ऑटोग्राफ लिया. ये देखकर बिग बी इमोशनल हो गए थे. उन्होंने कंटेस्टेंट की तारीफ भी की. गेम शुरू हुआ और अपने ज्ञान के बल पर मिर्जा ईशान ने कमाल कर दिया. हालांकि, 50 लाख रुपये के सवाल पर वह अटक गए.
संविधान से जुड़ा 50 लाख का सवाल
मिर्जा ईशान बेग ने 25 लाख रुपये के लिए सही जवाब दिया और ये धनराशि जीत ली. बारी आई 50 लाख रुपये के सवाल की. अमिताभ बच्चन ने सवाल किया, “संविधान के अनुच्छेद 1 में किस वाक्यांश को हमारे देश के नाम के रूप में वर्णित किया गया है?”
ऑप्शन दिए गए थे, A- भारत गणराज्य, B इंडिया, जो भारत है, C- भरत, एक अधिराज्य, D- भारत संघ. इसका सही जवाब है- इंडिया, जो भारत है.
कंटेस्टेंट ने क्विट किया गेम
मिर्जा ईशान बेग को इस सवाल का जवाब नहीं पता था. उनके पास कोई लाइफलाइन भी नहीं बची थी. गलत जवाब देकर राशि गंवाने से बेहतर उन्होंने गेम को क्विट करना सही समझा. उन्होंने गेम छोड़ दिया और 50 लाख रुपये जीतने से चूक गए. हालांकि, वह खुश थे कि, वह 25 लाख रुपये जीत गए.
यह भी पढ़ें
KBC 14: अमिताभ बच्चन ने प्रेग्नेंट कंटेस्टेंट के होने वाले बच्चे का किया नामकरण,रखा ये क्यूट नेम