KBC 14: 25 लाख रुपये के इस सवाल पर अटके भोपाल के कंटेस्टेंट, क्या आप जानते हैं सही जवाब?
Kaun Banega Crorepati 14: क्विज रियलिटी शो 'कौन बनेगा करोड़पति 14' के बीते एपिसोड में कंटेस्टेंट 25 लाख रुपये के सवाल पर हार मान लेते हैं.
Kaun Banega Crorepati 14 Update: हिंदी सिनेमा के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के द्वारा होस्ट किए जाने वाले रियलिटी शो ‘कौन बनेगा करोड़पति 14’ का क्रेज अभी भी बना हुआ है. देश के कोने-कोने से सालों से हॉटसीट पर बैठने का इंतजार कर रहे कंटेस्टेंट आते हैं, जो जनरल नॉलेज के दम पर करोड़पति बनने का ख्वाब देखते हैं. हालांकि, केबीसी के मंच पर कुछ ऐसे सवाल कर दिए जाते हैं, जिस पर कंटेस्टेंट्स की सुई अटक जाती है और वह समझ नहीं पाता है कि, आगे बढ़े या फिर क्विट कर दे. बीते एपिसोड में एक कंटेस्टेंट भी एक कठिन सवाल पर अटक गए थे.
‘कौन बनेगा करोड़पति 14’ (Kaun Banega Crorepati 14) के बीते एपिसोड में फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट का सबसे पहले जवाब देने वाले कंटेस्टेंट दीपेश जैन हॉटसीट पर बैठे, जो भोपाल के रहने वाले हैं. केबीसी के मंच पर बिग बी अपने कंटेस्टेंट्स के साथ खेल के अलावा कुछ यादगार पल भी बिताया. यूं तो कंटेस्टेंट दीपेश ने बहुत अच्छा गेम खेला, लेकिन बिग बी के 25 लाख रुपये के सवाल पर अटक गए.
क्या था 25 लाख रुपये का सवाल?
दीपेश जैन ने बिग बी द्वारा पूछे गए 12 सवालों के सही-सही जवाब देकर 12 लाख 50 हजार रुपये जीत जाते हैं. अब उनका पाला 25 लाख के लिए पूछे गए सवाल से होता है. बिग बी उनसे सवाल करते हैं- सिक्किम के किस विधानसभा क्षेत्र में सभी मतदाता बौद्ध मठवासी समुदाय के हैं?
ऑप्शन दिए गए थे, A- संघ, B- धर्म, C- कर्म, D- सूत्र. इसका सही जवाब है- संघ.
कंटेस्टेंट ने छोड़ा गेम
दीपेश जैन को इस सवाल का जवाब नहीं पता था. उनके पास दो रास्ते थे- रिस्क लेना और गेम को क्विट कर देना. दीपेश ने रिस्क न लेने का फैसला किया, क्योंकि उनके पास कोई लाइफलाइन भी नहीं बची थी. उन्होंने गेम को क्विट कर दिया. हालांकि, जब बिग बी ने उन्हें इसका जवाब देने के लिए कहा तो कंटेस्टेंट ऑप्शन बी यानी धर्म को लॉक किया, जोकि गलत जवाब था. ऐसे में अच्छा हुआ कि, उन्होंने गेम को क्विट कर दिया. बहरहाल, वह 12 लाख 50 हजार रुपये जीतकर अपने घर गए.