KBC 14: बिग बी ने 50 लाख के लिए पूछा ‘टीचर्स डे’ से जुड़ा ये आसान सा सवाल, कंटेस्टेंट ने छोड़ा गेम, जानें क्या था सही जवाब
Kaun Banega Crorepati 14: क्विज शो ‘कौन बनेगा करोड़पति 14’ के बीते एपिसोड में होस्ट अमिताभ बच्चन ने 50 लाख रुपये के लिए ‘टीचर्स डे’ से जुड़ा सवाल किया.
![KBC 14: बिग बी ने 50 लाख के लिए पूछा ‘टीचर्स डे’ से जुड़ा ये आसान सा सवाल, कंटेस्टेंट ने छोड़ा गेम, जानें क्या था सही जवाब Kaun Banega Crorepati 14 Amitabh Bachchan asked question related to teachers day for 50 lakh KBC 14: बिग बी ने 50 लाख के लिए पूछा ‘टीचर्स डे’ से जुड़ा ये आसान सा सवाल, कंटेस्टेंट ने छोड़ा गेम, जानें क्या था सही जवाब](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/10/21/5fb005a0936c4690ad78b490f058ff0c1666331199103454_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Kaun Banega Crorepati 14 Update: सदी के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के द्वारा होस्ट किए जाने वाला रियलिटी शो ‘कौन बनेगा करोड़पति 14’ का दर्शकों के बीच बज बना हुआ है. हर सीजन की तरह 14वें सीजन को भी दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है. सोनी चैनल पर प्रसारित होने वाले शो में अभी तक कई कंटेस्टेंट्स की किस्मत चमक चुकी हैं. हालांकि, कभी-कभी अमिताभ बच्चन ऐसे सवाल पूछ लेते हैं, जिसका जवाब कंटेस्टेंट के पास भी नहीं होता है. हालिया एपिसोड में कंटेस्टेंट ने सवाल आने के चलते गेम को छोड़ दिया.
कौन बनेगा करोड़पति 14’ (Kaun Banega Crorepati 14) के बीते एपिसोड में रोलओवर कंटेस्टेंट सूरज दास हॉटसीट पर बैठे. उन्होंने बिना लाइफलाइन का इस्तेमाल किए 10 सवालों के अच्छे से जवाब दे दिए. इसके बाद उन्होंने 3 लाइफलाइन का इस्तेमाल किया और 25 लाख रुपये तक जीत गए. हालांकि, एक सवाल पर उन्हें गेम को क्विट करना पड़ा. आइए आपको बताते हैं बिग बी द्वारा पूछे गए सवाल के बारे में.
50 लाख रुपये के लिए क्या था सवाल?
25 लाख रुपये जीतने के बाद अमिताभ बच्चन ने सूरज से 50 लाख रुपये के लिए सवाल पूछा. सवाल था- 24 नवंबर को कौन सा देश शिक्षक दिवस मनाता है, जिस दिन देश के संस्थापक ने 'प्रधान शिक्षक' की उपाधि स्वीकार की थी?
ऑप्शन दिए गए थे, A- पाकिस्तान, B- तुर्की, C- फ्रांस, D- चीन. इसका सही जवाब है- तुर्की.
लाइफलाइन के बाद भी छोड़ा गेम
कंटेस्टेंट सूरज को इस सवाल का जवाब नहीं पता था. उनके पास एक आखिरी लाइफलाइन ‘वीडियो कॉल ए फ्रेंड’ बची थी. उन्होंने इसका इस्तेमाल किया. उनका दोस्त ऑप्शन बी और सी में कंफ्यूज था. सूरज को सही जवाब नहीं मिल पाता है, इसलिए वह गेम को छोड़ने का फैसला करते हैं. बहरहाल, वह 25 लाख रुपये जीतकर अपने घर जाते हैं.
यह भी पढ़ें- KBC 14: लाइफलाइन के बाद भी 12 लाख के इस सवाल पर कंटेस्टेंट ने कर दी गलती, क्या आपको पता है सही जवाब?
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)