Kaun Banega Crorepati 14 Update: सोनी चैनल पर प्रसारित होने वाला रिएलिटी शो ‘कौन बनेगा करोड़पति 14’ का बज दर्शकों के बीच बना हुआ है. अगस्त में शुरू हुए इस शो को तीन महीने हो गए हैं. अभी तक कई कंटेस्टेंट्स हॉटसीट पर बैठे, लेकिन बहुत कम ही मोटी रकम हासिल कर पाए. हालिया एपिसोड में भी दो कंटेस्टेंट्स आसान सवालों पर ही हार मान लिए. एक कंटेस्टेंट ने तो सवाल का जवाब आने के बावजूद गेम छोड़कर गलती कर दी.
‘कौन बनेगा करोड़पति 14’ (Kaun Banega Crorepati 14) के बीते एपिसोड में हॉटसीट पर पहले गुजरात की रहने वाली टैक्स इंस्पेक्टर फोरम मकादिया पहुंची, जो 1 लाख 60 हजार रुपये जीतकर घर गईं. उनके बाद मुंबई के रहने वाले भूषण बालकृष्ण हॉटसीट पर बैठे. उन्होंने 6 लाख 40 हजार रुपये जीतकर गए. आइए आपको उन सवालों के बारे में बताते हैं, जिस पर इन कंटेस्टेंट्स ने गेम को छोड़ दिया.
3 लाख के लिए क्या था सवाल?
1 लाख 60 हजार रुपये जीतने के बाद बिग बी ने फोरम से 3 लाख 20 हजार रुपये के लिए सवाल किया. सवाल था- कोंकण रेलवे के निर्माण में सहायक कौन सा टेक्नोक्रेट 'कर्मयोगी' नामक जीवनी का विषय है?
ऑप्शन दिए गए थे, A- ई श्रीधरन, B- कौशिक बसु, C- नृपेंद्र मिश्रा, D- नंदन नीलेकणि. इसका सही जवाब है- ई श्रीधरन.
फोरम को इस सवाल का जवाब तो पता था, लेकिन वह थोड़ा कंफ्यूज थीं. उनके पास कोई लाइफलाइन भी नहीं बची थी. उन्होंने गेम को क्विट कर दिया. वह 1 लाख 60 हजार रुपये जीत गईं. जब बिग बी ने उनसे अनुमानित जवाब पूछा तो उन्होंने ऑप्शन ए चुना जो सही था. बिग बी ने कहा कि, अगर वह जवाब देतीं तो जीत जातीं.
12 लाख रुपये के लिए क्या था सवाल?
दूसरे कंटेस्टेंट भूषण ने भी अच्छा गेम खेला और 6 लाख 40 हजार रुपये जीत लिए. आगे के गेम के लिए उन्होंने 12 लाख 50 हजार रुपये के लिए सवाल किया. सवाल था- दुनिया के सबसे ऊंचे ज्ञात जीवित पेड़ का नाम क्या है, जो कैलिफोर्निया, यूएसए में स्थित है?
ऑप्शन दिए गए थे, A- हाइपेरियन, B- गोलायथ, C- एपेक्स, D- ओमेगा. इसका सही जवाब है- हाइपेरियन.
भूषण को भी इस सवाल का जवाब नहीं पता था और थोड़ा सोचने के बाद उन्होंने गेम को क्विट कर दिया. बिग बी ने उनसे भी अनुमानित जवाब मांगा और कंटेस्टेंट ने ऑप्शन बी को लॉक किया, जोकि गलत जवाब था. ऐसे में वह उनका क्विट करने का फैसला सही रहा. वह 6 लाख 40 हजार रुपये जीतकर घर गए थे.
यह भी पढ़ें- ‘तारक मेहता’ के सुंदरलाल ने बनाया PM नरेंद्र मोदी का शानदार स्टैच्यू, 'दयाबेन' के भाई की तारीफ करते नहीं थक रहे फैंस