KBC 14: अमिताभ बच्चन ने खुद को बताया ‘मूर्ख’, विवाहित जीवन को संपन्न करने का सीक्रेट किया शेयर
Kaun Banega Crorepati 14: रियलिटी शो 'कौन बनेगा करोड़पति 14' का लेटेस्ट प्रोमो सामने आया है, जिसमें अमिताभ बच्चन खुद को 'मूर्ख' बताते हुए नजर आ रहे हैं.
![KBC 14: अमिताभ बच्चन ने खुद को बताया ‘मूर्ख’, विवाहित जीवन को संपन्न करने का सीक्रेट किया शेयर Kaun Banega Crorepati 14 Amitabh Bachchan called himself fool and talk about happy married life KBC 14: अमिताभ बच्चन ने खुद को बताया ‘मूर्ख’, विवाहित जीवन को संपन्न करने का सीक्रेट किया शेयर](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/10/05/e8afd8d54b1bd0404d664a51c0b7f1891664955874513454_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Kaun Banega Crorepati 14 Promo: इस बात में कोई दो राय नहीं है कि, बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) की होस्टिंग कमाल की है. उन्होंने सीजन 3 को छोड़कर बाकी सभी सीजन को होस्ट किया है. शो में आने वाले सभी कंटेस्टेंट्स खुद को भाग्यशाली मानते हैं कि, उन्हें बिग बी के सामने खेलने का मौका मिला. वहीं, बिग बी सभी कंटेस्टेंट को कंफर्टेबल फील कराने के लिए जाने जाते हैं. उनकी होस्टिंग के बीच कभी भी उनका स्टारडम नहीं आता है. वह सभी से बहुत अच्छे से बात करते हैं. हालांकि, बिग बी ने खुद को ‘मूर्ख’ बताकर सभी को हैरत में डाल दिया.
‘कौन बनेगा करोड़पति 14’ (Kaun Banega Crorepati 14) के अपकमिंग एपिसोड में अमिताभ बच्चन ने स्टेनोग्राफर मनीषा लालवानी (Manisha Lalwani) का स्वागत करेंगे. मनीषा फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट का जवाब देने वाली पहली कंटेस्टेंट बनीं और हॉटसीट पर अपनी जगह बनाई. सोनी टीवी ने इसका प्रोमो वीडियो इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है, जिसमें बिग बी खुद को मूर्ख बताते नजर आ रहे हैं.
बिग बी ने खुद को बताया ‘मूर्ख’
दरअसल, हुआ यूं कि, शो में आई कंटेस्टेंट मनीषा लालवानी बिग बी से कहती हैं कि, उन्होंने बहुत तैयारी की थी, लेकिन जैसे ही वह शो में आईं, वह ब्लैंक हो गई हैं. इसके बाद अमिताभ बच्चन कहते हैं, “मतलब आपको बताना पड़ेगा कि, आप कहां हैं? आप केबीसी के सेट पर हैं. आप हॉटसीट पर बैठी हैं. आपके सामने जो शख्स बैठा है वह बहुत ही मूर्ख है. अलग-अलग तरह के प्रश्न पूछता रहता है और यहां की जनता आपको चारों-ओर से घेरी हुई है, जो आपके सही जवाब देने पर ताली बजाएगी.”
View this post on Instagram
बिग बी ने बताया मैरिड लाइफ का सीक्रेट
वीडियो में अमिताभ बच्चन एक हैप्पी मैरिड लाइफ का सीक्रेट भी बताते नजर आते हैं. वह कंटेस्टेंट के पति से पूछते हैं कि, वह इन दिनों क्या कर रहे हैं. वह बताते हैं कि, अजमेर में उनकी फुटवियर की दुकान है. फिर बिग बी मनीषा को चिढ़ाते हुए कहते हैं, “आप बहुत खुश लग रही हैं कि, आपके पति की फुटवियर की दुकान है.” इस पर कंटेस्टेंट बताती हैं कि, उनके पति की मेल फुटवियर की दुकान है. इसके बाद वह कंटेस्टेंट के पति को सुझाव देते हुए कहते हैं, “आपको बता दें कि, विवाहित जीवन को संपन्न करना चाहते हैं तो शीघ्र ही एक वुमन फुटवियर की दुकान खोल लीजिए.” इसके बाद बिग बी कंटेस्टेंट का स्टेनोग्राफी का टेस्ट भी लेते हैं.
यह भी पढ़ें
Bigg Boss 16 में साजिद खान को मिला स्पेशल राइट, इस वजह से बिग बॉस ने लगाई शालीन भनोट को फटकार
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)