Kaun Banega Crorepati 14: हिंदी सिनेमा के महानायक कहे जाने वाले अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के चाहने वालों की कमी नहीं है. उनके लाखों-करोड़ों चाहने वाले बिग बी से मिलने के लिए तरसते हैं. ऐसे में एक सोनी टीवी पर आने वाला शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ ही है, जहां कंटेस्टेंट को अपने फेवरेट स्टार से मिलने का मौका मिलता है. केबीसी (KBC) पर कई कंटेस्टेंट बिग बी के लिए तोहफा ला चुके हैं. हाल ही में, एक कंटेस्टेंट अमिताभ बच्चन के लिए कानपुर के मशहूर लड्डू लेकर आए.


दरअसल, ‘कौन बनेगा करोड़पति 14’ (Kaun Banega Crorepati 14) के बीते एपिसोड में कानपुर के रहने वाले अनिल माथुर पहुंचे, जो ग्रामीण क्षेत्र में एक स्कूल टीचर हैं. अनिल एक मेहंदी स्पेशलिस्ट भी हैं. शो में आने के बाद उन्होंने बिग बी को अपनी मेहंदी की कला से रूबरू कराया था, जिसे देखकर बिग बी काफी इंप्रेस भी हुए थे और उन्होंने कंटेस्टेंट को अपने जुनून को बरकरार रखने के लिए कहा था.


कंटेस्टेंट ने अमिताभ बच्चन को दिए फेमस मिठाई


कंटेस्टेंट अनिल होस्ट अमिताभ बच्चन के लिए कानपुर की खास लड्डू लेकर आए थे. लड्डू देते हुए कंटेस्टेंट ने बिग बी से कहा, “ये स्पेशल मिठाई मैं आपके लिए फेमस दुकान ‘ठग्गू के लड्डू’ के यहां से लाया हैं. अभिषेक बच्चन ने भी यही लडड् खाए थे, जब वह कानपुर में ‘बंटी और बबली’ फिल्म की शूटिंग कर रहे थे.”


अमिताभ बच्चन से मिलकर खुश हुआ कंटेस्टेंट


कंटेस्टेंट अनिल माथुर ने शो में आने की खुशी भी जाहिर की. उन्होंने कहा, “मैं मेगास्टार अमिताभ बच्चन की उपस्थिति में सम्मानित महसूस कर रहा हूं. 'कौन बनेगा करोड़पति' खेलना हमेशा से मेरे लिए बड़ी तमन्ना थी. मुझे ऐसा लगता है कि, यह कल की बात है जब फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट राउंड जीतने के बाद मुझे हॉट सीट पर बुलाया गया. यह एक ऐसा अनुभव है, जिसे मैं कभी नहीं भूल पाऊंगा.” बहरहाल, अनिल एक लाख 60 हजार रुपये का गलत जवाब देने के चलते अगले पड़ाव तक नहीं पहुंच पाए थे. वह सिर्फ 10 हजार रुपये लेकर घर गए थे.


यह भी पढ़ें


इस वजह से पिता की तरह कवि नहीं बने अमिताभ बच्चन, KBC 14 में किया खुलासा


KBC 14: इन आसान से सवाल का जवाब नहीं दे पाए ये दो कंटेस्टेंट, लाखों गंवाने के बाद मिले सिर्फ 10 हजार रुपये