Kaun Banega Crorepati 14 Promo: क्विज रिएलिटी शो ‘कौन बनेगा करोड़पति 14’ शुरू होते ही दर्शकों के बीच छाया हुआ है. सदी के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) इसे होस्ट कर रहे हैं. सीजन में अभी तक कई कंटेस्टेंट कुछ यादगार पलों की वजह से सुर्खियां बटोर चुके हैं. आने वाले एपिसोड में भी एक ऐसी कंटेस्टेंट आने वाली हैं, जो केबीसी के मंच पर इमोशनल हो गईं. बिग बी ने उनके हौसले की तारीफ की. वह एक बीमारी से पीड़ित थीं, इसके बावजूद वह हॉटसीट पर आईं और अपनी काबिलियत का झंडा लहराया.


केबीसी 14 के अगले एपिसोड में भोपाल की रहने वाली कंटेस्टेंट चंचल सिंह फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट का जवाब देने वाली पहली कंटेस्टेंट बनीं. वह एक असिस्टेंट प्रोफेसर हैं. जब बिग बी ने कहा कि, वह सबसे पहले जवाब देने वाली कंटेस्टेंट बनीं और अपनी काबिलियत से प्राइज मनी जीतेंगी. तब उन्होंने खुलासा किया कि, उन्हें ‘मल्टीपल स्क्लेरोसिस '(Multiple sclerosis) है. ये एक ऐसी बीमारी है, जो माइंड और बॉडी के बीच डिस्टर्बेंस पैदा करती है.


मल्टीपल स्क्लेरोसिस से पीड़ित हैं कंटेस्टेंट
केबीसी के मंच पर आई कंटेस्टेंट ने बताया कि, ये एक ऐसी बीमारी है जो कभी भी उन्हें हिट कर सकती है. कभी उन्हें सुनाई नहीं देता है तो कभी वह कुछ देख नहीं पाती हैं. ये बताकर वह भावुक हो जाती हैं. वह बताती हैं कि, कथक डांस उन्हें इस बीमारी से उबरने में मदद करता है. बिग बी उनका हौसला बढ़ाते हैं. इसी मंच पर चंचल बिग बी को पढ़ाने के लिए भी कहती हैं.










बिग बी को पढ़ाएंगी ये कंटेस्टेंट
जब बिग बी कंटेस्टेंट चंचल से पूछते हैं कि, वह कॉलेज में क्या पढ़ाती हैं. तब चंचल कुछ सब्जेक्ट्स का नाम लेती हैं. ये सुन बिग बी कहते हैं कि, उन्हें इनमें से कुछ भी समझ नहीं आता है. इसके बाद चंचल कहती हैं, ‘आप आइएगा. मैं आपको भी पढ़ा दूंगी.’ इसके अलावा एक प्रोमो में चंचल अपने कॉलेज में स्टूडेंट को दी गई सजा के बारे में भी बात करती हैं. वह कहती हैं कि, अगर उनके क्लास में कोई बच्चा जवाब नहीं दे पाता है तो वह उसे चेयर पर खड़ा कर देती हैं. बिग बी ये सुन हैरान रह जाते हैं और कहते हैं कि, अगर उन्हें भी जवाब नहीं आता होगा तो वह उनको भी खड़ा कर देंगी. इसके बाद सभी हंसने लगते हैं.  






यह भी पढ़ें- मुंबई के मॉल में बनी 16 फीट लंबा KBC का हॉटसीट, बिग बी ने फोटो शेयर कर दिया ऐसा रिएक्शन