KBC 14: बेटे के कैंसर की बात कर छलका कंटेस्टेंट का दर्द, अमिताभ बच्चन भी हो गए इमोशनल
Kaun Banega Crorepati 14: क्विज शो 'कौन बनेगा करोड़पति 14' के लेटेस्ट एपिसोड में एक कंटेस्टेंट आया, जिसने बताया कि उसका बेटा कैंसर की जंग लड़ रहा है. इस बात ने बिग बी को इमोशनल कर दिया.

Kaun Banega Crorepati 14: क्विज बेस्ड रिएलिटी शो ‘कौन बनेगा करोड़पति 14’ के लेटेस्ट एपिसोड में कंटेस्टेंट पुलक कुमार सुर ने हॉटसीट पर अपनी जगह बनाई. वह फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट राउंड जीतकर हॉटसीट पर बैठे और अपने गेम को आगे बढ़ाया. होस्ट अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) अक्सर कंटेस्टेंट से उनके बारे में पूछते नजर आते हैं. पुलक से भी बिग बी ने उनकी लाइफ जर्नी के बारे में पूछा. जब पुलक ने अपनी कठिन लाइफ जर्नी बिग बी को बताई तो एक्टर इमोशनल हो गए.
बेटे के कैंसर का बताकर टूट गया कंटेस्टेंट
गेम के दौरान बिग बी ने पुलक से उनकी लाइफ जर्नी के बारे में पूछा, इस पर कंटेस्टेंट अपने बेटे के कैंसर के बारे में बताते हुए टूट गए. पुलक कुमार ने बताया कि, उनके बेटे को कैंसर है. कंटेस्टेंट के मुताबिक, उनका बेटा 7 साल का था, जब उन्हें कैंसर का पता चला. 4 दिन बाद मालूम पड़ा कि, उनके बेटे का कैंसर चौथे स्टेज पर है. उन्होंने कहा कि, बेटे के कैंसर की वजह से उनकी जिंदगी के कई साल तकलीफ से भरे रहे.
कैंसर की बात बताने के बाद अमिताभ बच्चन ने कंटेस्टेंट की बेटे से वीडियो कॉल पर बात करवाई. इस दौरान कंटेस्टेंट ने कहा कि, उनका बेटा उनका हीरो है और वह चाहते हैं कि, वह जल्द ही ठीक हो जाए. ये सुनकर बिग बी काफी इमोशनल हो जाते हैं. वह कंटेस्टेंट से कहते हैं कि, उनका बेटा जल्दी ठीक हो जाएगा.
कंटेस्टेंट ने जीते 12 लाख 50 हजार
पुलक कुमार ने केबीसी 14 के मंच पर 12 लाख 50 हजार रुपये जीते. उन्हें शो में अच्छा गेम खेला. हालांकि, 25 लाख रुपये के सवाल पर उन्होंने गेम को क्विट कर दिया था. वह घर 12 लाख 50 हजार रुपये की प्राइज मनी के साथ गए. वह इस प्राइज मनी को जीतकर काफी खुश थे.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

