KBC 14: स्कूल में Amitabh Bachchan की खूब पिटाई करते थे सीनियर्स, बिग बी ने कहा- ‘मैं मार खाता था क्योंकि...’
Kaun Banega Crorepati 14: क्विज शो ‘कौन बनेगा करोड़पति 14’ के लेटेस्ट एपिसोड में अमिताभ बच्चन ने खुलासा किया कि, स्कूल के दिनों में सीनियर उनकी खूब पिटाई करते थे.
Amitabh Bachchan On His School Days: हिंदी सिनेमा के महानायक अमिताभ बच्चन सिर्फ एक बेहतरीन एक्टर और डांसर नहीं हैं, बल्कि उनकी होस्टिंग भी काबिले तारीफ है. साल 2000 से वह सोनी चैनल पर प्रसारित होने वाला क्विज बेस्ड रिएलिटी शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ (Kaun Banega Crorepati) को होस्ट कर रहे हैं. उनकी मौजूदगी इस शो की पॉपुलैरिटी के लिए हमेशा फायदेमंद रही है. बिग बी अक्सर अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़े खुलासे कर फैंस को खुश कर दिया करते हैं. हाल ही में, उन्होंने अपने स्कूल के दिनों का मजेदार पल शेयर किया है.
इन दिनों अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ‘कौन बनेगा करोड़पति’ का 14वां सीजन (Kaun Banega Crorepati 14) होस्ट कर रहे हैं. लेटेस्ट एपिसोड में फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट राउंड जीतने वाली कंटेस्टेंट काशवी शर्मा पहुंचीं. बिग बी ने काशवी का इंट्रोडक्शन दिया और इसके बाद गेम की शुरुआत हुई. बिग बी ने स्क्रीन पर कंटेस्टेंट का रिपोर्ट कार्ड दिखाया. अपने रिपोर्ट कार्ड में कंटेस्टेंट ने बताया कि, उन्हें अपनी छोटी हाइट से नफरत है.
स्कूल में मार खाते थे बिग बी
बिग बी (Big B) कंटेस्टेंट से पूछते हैं कि, उन्हें क्यों अपनी छोटी हाइट से नफरत है तो उन्होंने बताया कि, वह अपनी क्लास में सबसे छोटी हाइट की हैं. इस पर बिग बी अपने स्कूल के दिनों को याद करते हैं. बिग बी खुलासा करते हैं कि, उन्हें अपनी लंबी हाइट की वजह से स्कूल में कई चुनौतियों का सामना करना पड़ता था. अमिताभ बच्चन ने कहा, “हमारे स्कूल में बॉक्सिंग अनिवार्य थी और मेरी लंबाई के कारण मुझे सीनियर्स की लिस्ट में डाल दिया गया था. स्कूल में इसलिए बहुत मार खाता था, क्योंकि मैं लंबा था.”
‘कौन बनेगा करोड़पति 14’ अपने आखिरी पड़ाव में है. इस सीजन की शुरुआत 7 अगस्त 2022 को हुई थी. 30 दिसंबर 2022 को शो का ग्रैंड फिनाले एपिसोड होगा.
यह भी पढे़ं- बेटी जियाना के लिए एक हुए Charu Asopa और Rajeev Sen! एक्ट्रेस ने कहा- ‘हमें पछतावा हो रहा है’