KBC 14: अमिताभ बच्चन ने प्रेग्नेंट कंटेस्टेंट के होने वाले बच्चे का किया नामकरण, रखा ये क्यूट नेम
Kaun Banega Crorepati 14: क्विज शो 'कौन बनेगा करोड़पति 14' के बीते एपिसोड में अमिताभ बच्चन ने प्रेग्नेंट कंटेस्टेंट के होने वाले बच्चे का नामकरण किया. जानें क्या रखा नाम?
![KBC 14: अमिताभ बच्चन ने प्रेग्नेंट कंटेस्टेंट के होने वाले बच्चे का किया नामकरण, रखा ये क्यूट नेम Kaun Banega Crorepati 14 Amitabh Bachchan Naamkaran For Pregnant Contestant Unborn Baby KBC 14: अमिताभ बच्चन ने प्रेग्नेंट कंटेस्टेंट के होने वाले बच्चे का किया नामकरण, रखा ये क्यूट नेम](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/10/06/dfbbd126896f20769c1d661f6e24b4e21665020380733454_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Kaun Banega Crorepati 14 Update: फिल्म इंडस्ट्री के शहंशाह अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) सालों से क्विज बेस्ड रियलिटी शो ‘कौन बनेगा करोड़पति 14’ को होस्ट कर रहे हैं. केबीसी के मंच पर आने वाले कई कंटेस्टेंट बिग बी के जबरा फैन होते हैं और कभी वह उनके लिए गिफ्ट लाते हैं तो कभी ऑटोग्राफ लेते हैं. हालांकि, लेटेस्ट एपिसोड में नजर आई एक कंटेस्टेंट ने बहुत अनोखा काम किया. उस कंटेस्टेंट ने अपने होने वाले बच्चे का नामकरण अमिताभ बच्चन से करवाया है. आइए आपको बताते हैं कि, बिग बी ने उनके बच्चे को क्या नाम दिया है.
‘कौन बनेगा करोड़पति 14’ (Kaun Banega Crorepati 14) के बीते एपिसोड में बिग बी के सामने हॉटसीट पर अजमेर की रहने वाली मनीषा लालवानी बैठीं, जो पेशे से स्टेनोग्राफर हैं. अमिताभ बच्चन ने उनका इंट्रो देने के बाद उनका स्टेनोग्राफी टेस्ट भी लिया. साथ ही मनीषा ने बिग बी के साथ ढेर सारी मस्ती भरी बातें कीं और गेम के समय अपने होने वाले बच्चे का नाम रखने के लिए बिग बी से गुजारिश की.
बिग बी ने कंटेस्टेंट के बच्चे का किया नामकरण
मनीषा लालवानी 5 मंथ प्रेग्नेंट हैं. उन्होंने बिग बी से अपने होने वाले बच्चे के नाम को चुनने के लिए कहा. स्क्रीन पर लड़के-लड़की के नाम की लिस्ट स्क्रीन पर दिखाई गई. बिग बी से एक लड़की और एक लड़के का नाम चुनने के लिए कहा गया. इसके बाद अमिताभ बच्चन ने लड़की के लिए ‘अवीरा’ और लड़के के लिए ‘कविश’ नाम चुना. इस पर मनीषा ने बच्चे का नाम रखे जाने पर अपनी फीलिंग्स शेयर की और कहा, "ये अनुभव बहुत ज्यादा खास है, जिसे वह और उनकी फैमिली जिंदगी भर याद रखेगी. मेरे बच्चे का नाम अमिताभ बच्चन ने रखा है, ये बहुत खास है, जिसे कभी नहीं भुलाया जा सकता.”
यह भी पढ़ें-
एक्टर Neil Bhatt का पुराना ऑडिशन वीडियो हुआ वायरल, ऐसे मिला 'गुम है किसी....' शो में विराट का रोल
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)