महिलाओं के लिए Big B ने शुरू किया ये बिजनेस, ‘शार्क टैंक इंडिया’ के जजेस को पिच कर मांगी मोटी रकम, देखें मजेदार VIDEO
Kaun Banega Crorepati 14: रियलिटी शो ‘कौन बनेगा करोड़पति 14’ के फिनाले वीक में अमिताभ बच्चन ‘शार्क टैंक इंडिया 2’ के जजेस के सामने अपना बिजनेस आइडिया पिच करते नजर आए.
Kaun Banega Crorepati 14 Finale: सोनी चैनल पर प्रसारित होने वाला क्विज बेस्ड रिएलिटी शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाले टीवी शोज में से एक है. शो की तगड़ी फैन-फॉलोइंग है. इन दिनों इसका 14वां सीजन प्रसारित हो रहा है, जिसका जल्द ही फिनाले आने वाला है. 4 महीने बाद शो का फिनाले होगा. फिनाले वीक जिसमें ‘शार्क टैंक इंडिया 2’ (Shark Tank India 2) के जजेस नजर आएंगे.
होस्ट अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के द्वारा होस्ट किए जाने वाला ‘कौन बनेगा करोड़पति 14’ (Kaun Banega Crorepati 14) की शुरुआत 7 अगस्त 2022 को हुई थी. शो के फिनाले वीक में ‘शार्क टैंक इंडिया 2’ के जजेस अमन गुप्ता, पीयूष बंसल, अमित जैन, नमिता थापर, अनुपम मित्तल, विनीता सिंह नजर आए. शो का लेटेस्ट प्रोमो सामने आया है, जिसमें अमिताभ बच्चन अपना बिजनेस आइडिया पिच करते नजर आए.
अमिताभ बच्चन ने दिया अपना बिजनेस आइडिया
वीडियो में देखा जा सकता है कि, बिग बी ‘शार्क टैंक इंडिया’ के जजेस के सामने अपना बिजनेस आइडिया पिच करते हैं. बिग बी ने कहा कि, वह महिलाओं के लिए ‘एबी टिश्यूज’ लेकर आए हैं. बिग बी कहते हैं कि, इस प्रोडक्ट का फर्स्ट ट्रायल भी हो चुका है. इसके बाद वह जजेस से पूछते हैं कि, क्या वे उनके बिजनेस पर इनवेस्ट कर सकते हैं या नहीं. बिग बी के इस मजेदार अंदाज को देख लोग अपनी हंसी नहीं रोक पाते हैं. इस पर शादी डॉट कॉम के मालिक अनुपम मित्तल कहते हैं कि, अगर एबी नाम से टिश्यू पेपर बिकेगा तो वह 100 करोड़ रुपये भी लगा लेंगे. बिग बी मजाक में कहते हैं कि, क्या उन्हें 100 करोड़ रुपये में से 25 लाख रुपये साइनिंग अमाउंट अभी मिलेगा. ये सुन सभी हंसने लगते हैं.
View this post on Instagram
बता दें कि, केबीसी के मंच पर अमिताभ बच्चन अक्सर महिला कंटेस्टेंट्स को टिश्यू पेपर देते हुए नजर आते हैं. वह कहते हैं कि, ये उनकी ड्यूटी है कि मंच पर आईं महिलाओं को वह टिश्यू दें. यही नही, महिला कंटेस्टेंट खुद बिग बी से टिश्यू पेपर मांग भी लेती हैं. शो का फिनाले 23 दिसंबर 2022 को सोनी चैनल पर होगा.