KBC 14 में Amitabh Bachchan ने किया तारक मेहता शो का जिक्र, तारीफ में कह डाली ये बात
Amitabh Bachchan On Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: क्विज शो 'कौन बनेगा करोड़पति 14' में अमिताभ बच्चन ने पॉपुलर टीवी शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' की तारीफ की है.
Kaun Banega Crorepati 14: कौन बनेगा करोड़पति शो शुरू हो चुका है और आए दिन जनरल नॉलेज के जरिए दर्शकों का ज्ञान बढ़ा रहा है. हमेशा की तरह शो को हिंदी सिनेमा के शहंशाह अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) होस्ट कर रहे हैं. उनकी होस्टिंग तो कमाल की है ही, साथ ही उनका सेंस ऑफ ह्यूमर भी लाजवाब है. शो के सभी एपिसोड को दर्शक काफी पसंद कर रहे हैं. इस बीच एक लेटेस्ट एपिसोड में अमिताभ बच्चन को टीवी के लंबे समय से प्रसारित होने वाले शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) की तारीफ करते हुए भी देखा गया.
दरअसल, केबीसी 14 (KBC 14) के लेटेस्ट एपिसोड में गुजरात के विमल ने हॉटसीट की शोभा बढ़ाई. विमल ने अमिताभ बच्चन को अपना परिचय दिया और बिग बी ने उन्हें गेम के सारे रूल्स अच्छे से बताए. इसके बाद उनसे पहले सवाल किया गया जो टीवी के मोस्ट पॉपुलर शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा से जुड़ा था.
बिग बी ने कंटेस्टेंट से पूछा TMKOC से जुड़ा सवाल
अमिताभ बच्चन ने विमल से पहला सवाल पूछा और वो भी TMKOC से. सवाल था- लोकप्रिय टेलीविजन धारावाहिक के शीर्षक के अनुसार तारक मेहता का उल्टा चश्मा का चश्मा कैसा है? पहला- सीधा, दूसरा- उल्टा, तीसरा- घुमावदार और चौथा- झुका हुआ. विमल ने जवाब दिया दूसरा यानी ‘उल्टा’, जोकि सही जवाब था. इसके बाद विमल 1 हजार रुपये जीत जाते हैं.
अमिताभ बच्चन ने की TMKOC की तारीफ
इस सवाल के बाद अमिताभ बच्चन ने विमल से इस शो के बारे में बात की और इसकी तारीफ भी की. बिग बी ने कहा कि, ये शो साल 2008 में शुरू हुआ था और इसके 3 हजार एपिसोड ऑन एयर हो चुके हैं. इसके बाद अमिताभ विमल से पूछते हैं कि, क्या वह ये शो देखते हैं, जिस पर कंटेस्टेंट कहते हैं कि, बिल्कुल वह ये शो देखते हैं. यह काफी पॉपुलर है.
बता दें कि, विमल अभी तक 20 हजार रुपये जीत चुके हैं और अब आगे की गेम 17 अगस्त 2022 को दिखाई जाएगी.
यह भी पढ़ें