Kaun Banega Crorepati 14 Update: सबसे लंबे समय से प्रसारित हो रहा सोनी चैनल का क्विज बेस्ड रियलिटी शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ सिर्फ गेम नहीं बल्कि इस वजह से भी चर्चा में रहता है, क्योंकि इसे सदी के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) होस्ट करते हैं. केबीसी के मंच पर लोग पैसे जीतने और अमिताभ बच्चन से मिलने के लिए तरसते हैं. केबीसी के मंच पर आया हर कंटेस्टेंट खुद को भाग्यशाली मानता है कि, उन्हें बिग बी से मिलने का मौका मिला है. हालिया एपिसोड में भी एक कंटेस्टेंट बिग बी से मिलकर बहुत उत्साहित हो गए.
‘कौन बनेगा करोड़पति 14’ (Kaun Banega Crorepati 14) के बीते एपिसोड में भोपाल के रहने वाले दीपेश जैन हॉटसीट पर बैठे. वह फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट का सबसे पहले जवाब देने वाले कंटेस्टेंट बने. वह हॉटसीट पर बैठकर भावुक हो गए थे. बिग बी ने मजाक में उनसे ये भी कहा कि, वह भोपाल के जमाई राजा हैं. इसके बाद कंटेस्टेंट ने अपना परिचय दिया और बिग बी की तारीफ में कसीदें पढ़ने लगे.
कंटेस्टेंट ने खुद को बिग बी के सामने बताया जुगनू
कंटेस्टेंट ने पहले अपने इंट्रो में कहा, “मेरा परम सौभाग्य है कि, मेरी 20 साल की मेहनत, तपस्या और कोशिश थी वो आज सफल हुआ. शो को लेकर मेरे अंदर दीवानगी इस कदर थी कि, मैं अपने मोबाइल में केबीसी का सिग्नेचर ट्यून लगाकर घूमता था. लोग हंसते थे और मजाक उड़ाते थे, लेकिन मुझे पता था कि एक दिन मैं हॉटसीट पर जरूर बैठूंगा और ऐसा हुआ.” इसके बाद वह बिग बी की तारीफ करते हैं. वह कहते हैं, “मैं इतना जरूर कहना चाहूंगा कि, आप सहस्त्ररश्मी समकक्ष सूर्य समान तेज प्रतापी हैं. मैं आपके सामने इतना सा जुगनू हूं.”
बिग बी ने दिया ऐसा रिएक्शन
बिग बी उनकी बातें सुनकर हैरान हो जाते हैं और बोलते हैं, ‘ये आपकी बहुत बड़ी गलती है.’ कंटेस्टेंट आगे बोलते हैं, “पता नहीं पिछले जन्म के कौन से पुण्य थे जो आज मैं आपके सामने बैठा हूं.” कंटेस्टेंट की इस बात पर फिर बिग बी रिएक्ट कर कहते हैं, “ये आपके बहुत ज्यादा ही बोल दिया.” इसके बाद वह गेम को शुरू करते हैं.
यह भी पढ़ें- KBC 14: 25 लाख रुपये के इस सवाल पर अटके भोपाल के कंटेस्टेंट, क्या आप जानते हैं सही जवाब?