KBC 14: पत्नी जया बच्चन के सोने के बाद टीवी देख पाते हैं Amitabh Bachchan? जानें बिग बी ने क्या कहा
Kaun Banega Crorepati 14: क्विज शो 'कौन बनेगा करोड़पति 14' में अमिताभ बच्चन से पूछा गया कि, क्या वह पत्नी जया बच्चन के सोने के बाद टीवी देखते हैं. इस पर बिग बी ने ये रिएक्शन दिया.
![KBC 14: पत्नी जया बच्चन के सोने के बाद टीवी देख पाते हैं Amitabh Bachchan? जानें बिग बी ने क्या कहा Kaun Banega Crorepati 14 Amitabh Bachchan reacted that he watches tv after jaya Bachchan goes off to sleep KBC 14: पत्नी जया बच्चन के सोने के बाद टीवी देख पाते हैं Amitabh Bachchan? जानें बिग बी ने क्या कहा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/11/23/4c5d09621defdcc4943148df4217bb0f1669188029199454_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Kaun Banega Crorepati 14: क्विज बेस्ड रिएलिटी शो ‘कौन बनेगा करोड़पति 14’ में कभी-कभी ऐसे कंटेस्टेंट्स आते हैं, जो अपनी मजेदार बातों से शो को दिलचस्प बना देते हैं, केबीसी के हालिया एपिसोड में अपने घर की गृह मंत्री आईं, जो अपने पति पर जीएसटी लगाने का कोई मौका नहीं छोड़ती हैं. यही नहीं, उन्होंने होस्ट अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) से भी मजेदार बात पूछी कि, क्या वह अपनी पत्नी जया बच्चन (Jaya Bachchan) के सोने के बाद टीवी देखते हैं? आइए जानते हैं बिग बी ने क्या बताया.
‘कौन बनेगा करोड़पति 14’ (Kaun Banega Crorepati 14) के हालिया एपिसोड में फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट जीतने वाली कंटेस्टेंट शिल्प बजीता हॉटसीट पर बैठीं. शिल्प बजीता ने गेम के दौरान बिग बी से ढेर सारी मजेदार बातें कीं. उन्होंने बताया कि, जब वह अपने पति से नाराज हो जाती हैं तो वह अपने पति पर जीएसटी लगाती हैं और जुर्माना वसूलती हैं. उन्हें अपने पति यूपीआई पासवर्ड भी पता है और वह जब भी गुस्सा होती हैं, उनके बैंक से पैसे निकाल लेती हैं. बिग बी उनकी बातें सुनकर चौंक जाते हैं.
कंटेस्टेंट ने बताई मजेदार बात
इसके बाद कंटेस्टेंट बताती हैं, वह अपने पति को टीवी भी नहीं देखने देती हैं. इसलिए उनके पति उनके सोने के बाद टीवी देखते हैं. शिल्प बजीता ने कहा, “सर मैं समझती हूं कि, घर में माहौल को शांत रखना चाहिए, लेकिन जब भी मुझे केबीसी देखना होता है तो मैं किसी को भी रिमोट नहीं देती हूं. उसके बाद मेरे पति 30 मिनट तक न्यूज देखते हैं. इसमें ही 12 बज जाते हैं और फिर देर हो जाती है सोने में.”
जया के सोने के बाद टीवी देखते हैं बिग बी?
शिल्प की बातें सुनकर बिग बी उनके पति से बात करते हैं और कहते हैं, “अरे देवी जी, ऐसा क्या है जो आपको इतनी जल्दी परेशान कर देता है.” कंटेस्टेंट के पति कहते हैं, “अरे सर मैं आपको बताता हूं, क्या होता है. जब देवी जी सोने के लिए जाती हैं, तब आप उठकर टीवी देख सकते हैं.” कंटेस्टेंट बिग बी से पूछती हैं कि, क्या उनके साथ भी ऐसा होता है, इस पर बिग बी कहते हैं, “नहीं, मैं अपने घर पर ऐसा नहीं करता.”
यह भी पढ़ें- Bigg Boss 16: अर्चना गौतम ने Sajid Khan के पिता पर किया ये कमेंट, गुस्साए डायरेक्टर ने खोया अपना आपा
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)