यादों में खोए Amitabh Bachchan, कहा-जब पैसे नहीं थे तो सिनेमा हॉल की जमीन पर बैठकर देखी हैं फिल्में
Amitabh Bachchan in KBC 14: कौन बनेगा करोड़पति 14 में अमिताभ बच्चन ने कहा कि होस्टल के दिनों में उनके पास इतने भी पैसे नहीं होते थे कि सिनेमा हॉल में टिकट खरीदकर कोई फिल्म देख सकें.
Kaun Banega Crorepati 14 Latest Episode: कौन बनेगा करोड़पति 14 (Kaun Banega Crorepati 14) के हालिया एपिसोड में अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने अपने होस्टल के दिनों से जुड़ा एक मजेदार किस्सा सुनाया है. असल में केबीसी 14 के हालिया एपिसोड में अमिताभ बच्चन की अपकमिंग फिल्म ‘ऊंचाई’ के स्टार्स अनुपम खेर (Anupam Kher), बोमन ईरानी (Boman Irani) और नीना गुप्ता (Neena Gupta) नज़र आए. शो की शुरुआत बोमन ईरानी एक कविता से करते हैं और अमिताभ बच्चन को शूटिंग के दिनों की याद दिलाते हैं. सबसे पहले नीना गुप्ता और बोमन ईरानी हॉट सीट पर बैठते हैं जिनसे बिग बी सवाल करते हैं- किस त्यौहार के लिए ‘बुरा ना मानो होली है’ मुहावरा बोला जाता है ? A. दिवाली B. दशहरा C. जन्माष्टमी D. होली.
इस सवाल का सही जवाब D. होली, बताकर नीना और बोमन ईरानी एक हज़ार रुपये जीत जाते हैं. आगे ऐसे ही सवालों का सिलसिला चलता जाता है. कुछ देर बाद नीना अपनी जगह हॉट सीट पर अनुपम खेर को बैठने को कहती हैं.
इस दौरान अमिताभ समेत फिल्म ‘ऊंचाई’ में काम कर रहे अनुपम खेर, बोमन ईरानी और नीना गुप्ता इस फिल्म की शूटिंग से जुड़े किस्से साझा करते हैं. इस बीच अमिताभ बच्चन सबको अपने होस्टल के दिनों से जुड़ा एक किस्सा सुनाते हैं. बिग बी कहते हैं कि होस्टल के दिनों में उनके पास इतने भी पैसे नहीं होते थे कि सिनेमा हॉल में टिकट खरीदकर कोई फिल्म देख सकें.
अमिताभ आगे बताते हैं कि चूंकि वे फिल्मों के बड़े शौक़ीन थे ऐसे में सिनेमा हॉल के सेक्रेटरी से बात करके बिना टिकट सिनेमा हॉल में चले जाते और नीचे जमीन पर बैठकर फिल्म देख लिया करते थे. बताते चलें कि फिल्म ‘ऊंचाई’ 11 नवंबर को रिलीज के लिए तैयार है.
यह भी पढ़ें- माथा चूमकर...गले लगाकर! बहन को विदा करते हुए रो पड़े Shaoaib Ibrahim, भाभी दीपिका कक्कड़ भी हुईं भावुक