KBC 14: जब अस्पताल भर्ती Amitabh Bachchan को पिता हरिवंश राय ने दी थी ये बड़ी सीख, बिग बी ने सुनाया दिल छू लेने वाला किस्सा
Kaun Banega Crorepati 14: क्विज बेस्ड रियलिटी शो 'कौन बनेगा करोड़पति 14' के लेटेस्ट एपिसोड में अमिताभ बच्चन ने अपने पिता की सबसे बड़ी सीख का खुलासा किया.
Kaun Banega Crorepati 14 Update: हिंदी सिनेमा के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) को क्विज बेस्ड रियलिटी शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ को होस्ट किए हुए दो दशक से ज्यादा का समय बीत चुका है. वह केबीसी के मंच पर सिर्फ कंटेस्टेंट से सवाल ही नहीं करते हैं, बल्कि अपनी जिंदगी से जुड़े कुछ दिलचस्प बातों को शेयर भी करते हैं. वह अपने पिता व कवि हरिवंश राय बच्चन (Harivansh Rai Bachchan) के बेहद करीब थे और हमेशा उनके बारे में बात करते रहते हैं. हालिया एपिसोड में भी बिग बी ने अपने पिता द्वारा सबसे बड़ी सीख के बारे में खुलासा किया.
‘कौन बनेगा करोड़पति 14’ (Kaun Banega Crorepati 14) के बीते एपिसोड में फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट का सबसे पहले जवाब देने वाली कंटेस्टेंट सुरभि गीते हॉटसीट पर बैठीं. सुरभि ने बिग बी से कई सवाल भी पूछे थे, जिनमें उनकी लव लाइफ और शर्मनाक पल से जुड़े सवाल भी थे. सभी सवालों के बिग बी ने मजेदार अंदाज में जवाब दिए. इस दौरान उन्होंने अपने स्कूल के दिनों का एक किस्सा भी शेयर किया.
बिग बी ने सुनाया स्कूल का किस्सा
अमिताभ बच्चन ने केबीसी के मंच पर बताया कि, वह अपने स्कूल ‘शेरवुड कॉलेज’ में हर साल नाटक में प्ले करते थे. एक बार उन्होंने एक प्ले में पार्ट लिया. उन्हें ‘And Then There Were None’ नाटक में जज की भूमिका निभानी थी. उन्होंने आखिर तक इसकी प्रैक्टिस भी कर ली थी, लेकिन जिस दिन प्ले होना था, वह वहां पहुंच नहीं पाए थे. उन्हें खसरा हो गया था, जिसकी वजह से वह अस्पताल में भर्ती हो गए थे और डॉक्टर ने उन्हें आराम करने के लिए कहा था. इसलिए उनका रोल किसी और को दे दिया गया था.
बिग बी ने बताई पिता की सीख
अमिताभ बच्चन ने बताया कि, उनके माता-पिता भी उनका शो देखने के लिए आए थे. हालांकि, जब उन्हें पता चला कि, बिग बी बीमार हैं तो वह तुरंत हॉस्पिटल चले गए थे. बिग बी ने कहा, “मेरे साथ तब तक बैठे रहे जब तक नाटक चल रहा था. मेरे बापूजी नाटक खत्म होने तक वहीं थे और उन्होंने उस दिन मुझे एक पाठ सिखाया. उन्होंने कहा, ‘मन का हो तो अच्छा, ना हो तो ज्यादा अच्छा’. जब मैंने उनसे इस बारे में पूछा कि, ये आपके प्लान के मुताबिक नहीं हुआ तो बेहतर कैसे. तो उन्होंने जवाब दिया, ‘यह भगवान की योजना है और अगर यह उनकी योजना है तो उन्होंने निश्चित रूप से भविष्य में आपके लिए कुछ बड़ा और बेहतर करने की योजना बनाई है’.”
यह भी पढ़ें- KBC 14: लव लाइफ से लेकर शर्मनाक पल तक, केबीसी के पोडकास्ट में Big B से पूछे गए ऐसे-ऐसे सवाल