KBC 14: पति गुस्सा करेगा तो पत्नी क्या करेगी? कंटेस्टेंट के सवाल पर Amitabh Bachchan ने दिया ऐसा जवाब
Kaun Banega Crorepati 14: क्विज बेस्ड रियलिटी शो 'कौन बनेगा करोड़पति 14' का प्रोमो सामने आया है, जिसमें एक कंटेस्टेंट की बात सुन अमिताभ बच्चन शॉक नजर आ रहे हैं.

Kaun Banega Crorepati 14 Promo: क्विज बेस्ड रियलिटी शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ के मंच पर होस्ट अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) यूं तो सभी कंटेस्टेंट्स के साथ एक जैसा व्यवहार करते हैं, लेकिन वह महिलाओं का ज्यादा सम्मान करते हैं. केबीसी के मंच पर आईं महिला कंटेस्टेंट्स के लिए बिग बी चेयर पकड़ते हैं और उनके रोने पर स्पेशली उन्हें टिश्यू पेपर देने के लिए खड़े भी होते हैं. कई कंटेस्टेंट्स तो ऐसी भी आईं, जिन्होंने बिग बी के द्वारा मिले टिश्यू पेपर को भाग्यशाली बताया. हालांकि, आने वाले एपिसोड में बिग बी को मजबूरन कंटेस्टेंट को टिश्यू पेपर देना पड़ेगा.
दरअसल, ‘कौन बनेगा करोड़पति 14’ (Kaun Banega Crorepati 14) के अपकमिंग एपिसोड में हॉटसीट पर कंटेस्टेंट रितु निश्चल बैठेंगी, जो यादगार पलों को संजोने वाली हैं. कलर्स ने आने वाले एपिसोड का प्रोमो शेयर किया है, जिसमें वह बिग के साथ मस्ती करती नजर आ रही हैं. वह बिग बी से कहती हैं कि, वह अपनी 32 साल की जर्नी सुनाएंगी, अगर बिग बी उन्हें टिश्यू पेपर देंगे.
32 साल की स्टोरी में फंसे बिग बी
कंटेस्टेंट रितु बिग बी से कहती हैं, “मुझे मेरा टिश्यू दे दीजिए, लेकिन मैं रोऊंगी नहीं.” बिग बी उनसे पूछते हैं कि, टिश्यू का फायदा क्या हुआ फिर? क्या करेंगी उसे रखकर? वह तुरंत जवाब देती हैं, “क्योंकि आप सबको देते हैं तो आप मुझे भी दोगे.” उनकी बातें सुन बिग बी हैरान रह जाते हैं. कंटेस्टेंट उन्हें कहती हैं, “देखो सबकी कहानी 22 साल की है, लेकिन मैं आपको सुनाऊंगी 32 साल की.” फिर क्या था, अमिताभ बच्चन अपनी सीट से उठते हैं और उन्हें एक-दो नहीं बल्कि तीन टिश्यू पकड़ा देते हैं. जब बिग बी उनसे 32 साल की कहानी पूछी तो उन्होंने कहा कि, वह तसल्ली और आराम से ये बताएंगी.
View this post on Instagram
पति-पत्नी की नोकझोंक
रितु के साथ उनके पति बतौर कंपेनियन शो में आएंगे. वीडियो में कंटेस्टेंट के पति अपनी पत्नी के खाने में नुस्ख निकालते नजर आ रहे हैं. वह कहते हैं, “वह बेशक खाना अच्छा बनाती हैं, लेकिन जब भी मुझे मिलता है तो मुझे उसका स्वाद नहीं आता. या तो मुझे जानबूझकर देती हैं या फिर गुस्से में देती हैं.” इस पर उनकी पत्नी रिप्लाई करती हैं, “जब कोई पति गुस्सा करेगा तो वह क्या करेगी?” बिग बी कहते हैं, “खाना खिलाएगी”. इस पर वह कहती हैं, “नहीं, वह वो खाना खिलाएगी जो उसे नहीं पसंद है.” ये सुन सभी हंसने लगते हैं.
यह भी पढ़ें- KBC 14 के मंच पर कंटेस्टेंट की इस बात को सुन बिग बी रह गए हैरान, बोले- ये आपने बहुत ज्यादा बोल दिया
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

