KBC 14: इस वजह से अमिताभ बच्चन से नाराज हो जाती हैं पोती आराध्या, फिर बिग बी मनाने के लिए करते हैं ये काम
Amitabh Bachchan On Aaradhya Bachchan: ‘कौन बनेगा करोड़पति 14’ के सेट पर होस्ट अमिताभ बच्चन ने खुलासा किया है कि, वह कैसे अपनी पोती आराध्या बच्चन को मनाते हैं, जब वह नाराज होती हैं.
![KBC 14: इस वजह से अमिताभ बच्चन से नाराज हो जाती हैं पोती आराध्या, फिर बिग बी मनाने के लिए करते हैं ये काम Kaun Banega Crorepati 14 Amitabh Bachchan revealed about grand daughter Aaradhya Bachchan KBC 14: इस वजह से अमिताभ बच्चन से नाराज हो जाती हैं पोती आराध्या, फिर बिग बी मनाने के लिए करते हैं ये काम](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/09/22/339ec2f80ff6fd5c7c18b1e4661968061663811241232454_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Kaun Banega Crorepati 14 Update: बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) एक फैमिली मैन हैं, जो अपनी पत्नी जया बच्चन (Jaya Bachchan) और बेटे अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan), बेटी श्वेता बच्चन (Shweta Bachchan) और बहू ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan) के साथ एक प्यारा बॉन्ड शेयर करते हैं. यही नहीं, बिग बी अपनी लाडली पोती आराध्या बच्चन (Aaradhya Bachchan) के भी बेहद करीब हैं और अक्सर उनके बारे में बात करते हुए नजर आते हैं. हाल ही में, बिग बी ने खुलासा किया कि, वह अपनी नाराज पोती को कैसे मनाते हैं.
केबीसी 14 में अमिताभ बच्चन का इंटरव्यू
अमिताभ बच्चन इन दिनों क्विज रियलिटी शो ‘कौन बनेगा करोड़पति 14’ (Kaun Banega Crorepati 14) को होस्ट कर रहे हैं. बिग बी शो में अपनी जिंदगी से जुड़े कुछ दिलचस्प किस्सों का खुलासा करते रहते हैं. बीते एपिसोड में सीजन की सबसे छोटी कंटेस्टेंट वैष्णवी कुमारी आती हैं, जो एक कंटेंट राइटर और रिपोर्टर हैं, जो कोरियन ड्रामा और जैपनीज नोवल्स के बारे में लिखती हैं. उन्होंने कभी भी किसी सेलिब्रिटी का इंटरव्यू नहीं लिया तो उन्होंने बिग बी से इसकी शुरुआत करने की इच्छा जाहिर की और उनसे कुछ दिलचस्प सवाल किए.
पोती आराध्या संग कैसे समय बिताते हैं बिग बी?
कंटेस्टेंट वैष्णवी ने अमिताभ बच्चन से पूछा कि, वह अपनी पोती आराध्या के साथ समय बिताने का समय कैसे मिलता है? इसका जवाब देते हुए बिग बी खुलासा करते हैं कि, उन्हें अपनी पोती से मिलने का ज्यादा समय नहीं मिल पाता है. बिग बी ने कहा, “वह सुबह स्कूल जाती हैं और मैं अपनी शूटिंग के लिए निकल जाता हूं. जब वह दोपहर में लौटती हैं तो उसकी मां (ऐश्वर्या राय बच्चन) उसे काम देती हैं. मैं बहुत देर से घर लौटता हूं, लेकिन तकनीक की बदौलत हम कई बार फेसटाइम के जरिए जुड़े रहते हैं. कभी-कभी वह मुझसे नाराज़ और परेशान हो जाती हैं. उनका पसंदीदा रंग गुलाबी है और उन्हें हेयर बैंड और क्लिप पसंद हैं. इसलिए जब वह परेशान हो जाती हैं तो मैं उन्हें गुलाबी हेयर बैंड गिफ्ट में देता हूं और वह खुश हो जाती हैं.”
यह भी पढ़ें
'अद्भुत कलाकार...कमाल के मित्र राजू भाई ऐसे रुला के जाओगे'....राजू श्रीवास्तव के निधन पर भावुक हुए शैलेश लोढ़ा
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)