KBC 14: कॉलेज में Amitabh Bachchan को इस नाम से बुलाती थीं लड़कियां, जानकर आपकी भी नहीं रुकेगी हंसी
Kaun Banega Crorepati 14: क्विज बेस्ड शो ‘कौन बनेगा करोड़पति 14’ में होस्ट अमिताभ बच्चन ने बताया है कि उनके कॉलेज की फ्रेंड्स उन्हें किस नाम से बुलाया करती थीं.
![KBC 14: कॉलेज में Amitabh Bachchan को इस नाम से बुलाती थीं लड़कियां, जानकर आपकी भी नहीं रुकेगी हंसी Kaun Banega Crorepati 14 Amitabh Bachchan revealed Girl Friends used to call him by this name KBC 14: कॉलेज में Amitabh Bachchan को इस नाम से बुलाती थीं लड़कियां, जानकर आपकी भी नहीं रुकेगी हंसी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/11/09/60d15d57b5bbe9574d34f0bbde3ec6ef1667995270212454_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Kaun Banega Crorepati 14 Promo: सदी के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) लंबे अरसे से क्विज बेस्ड रिएलिटी शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ को होस्ट कर रहे हैं. इस दौरान बिग बी से जुड़ी कई मजेदार बातें टॉक ऑफ द टाउन बन जाती हैं. इन दिनों बिग बी ‘कौन बनेगा करोड़पति 14’ (Kaun Banega Crorepati 14) को होस्ट कर रहे हैं. हाल ही में, बिग बी ने खुलासा किया कि, कॉलेज में लड़कियां उन्हें किस नाम से बुलाया करती थीं.
दरअसल, केबीसी 14 (KBC 14) के अपकमिंग एपिसोड में फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट का सबसे पहले जवाब देने वाले कंटेस्टेंट भूपेंद्र चौधरी ने हॉटसीट पर अपनी जगह बनाई. वह मध्यप्रदेश के रहने वाले हैं और एक एनजीओ के प्रोग्राम एग्जीक्यूटिव हैं. केबीसी के मंच पर आकर वह खुशी से झूम उठे. सोनी चैनल ने अपकमिंग एपिसोड का प्रोमो इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है.
बिग बी को इस नाम से बुलाती थीं लड़कियां
वीडियो में कंटेस्टेंट अपनी मस्ती से बिग बी को हंसने पर मजबूर कर देते हैं. भूपेंद्र कहते हैं कि, उनके कॉलेज में बमुश्किल 5-6 लड़कियां थीं, जो उन्हें शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) कहती थीं. ये सुनकर बिग बी हंसने लगते हैं. बाद में जब भूपेंद्र हंसते हैं तो बिग बी कमेंट कर कहते हैं कि, बिल्कुल इसी तरह हंसते हैं वो (शाहरुख खान). इसके बाद वह उन्हें शाहरुख खान का रोमांटिक सिग्नेचर स्टेप करने के लिए कहते हैं. जब कंटेस्टेंट पूछते हैं कि, उनकी क्लासमेट्स उन्हें किस नाम से बुलाती थीं, तब बिग बी कहते हैं, “वो मुझे ऊंट बुलाती थीं.”
View this post on Instagram
बिग बी पर ऐसे प्यार लुटाती हैं जया
केबीसी 14 का एक और प्रोमो सामने आया था. इस वीडियो में कंटेस्टेंट ने बिग बी से पूछा था कि, उनकी पत्नी उन पर किस तरह प्यार लुटाती हैं. क्या वह अमिताभ बच्चन को खाने के साथ चिट्ठियां भी भेजती थीं. इस पर बिग बी ने कहा था, “नहीं वो चिट्ठियां नहीं भेजती हैं, लेकिन जब उन्हें प्यार आता है तो वह बड़े प्यार से मुझे अपने हाथों से खिला देती हैं.”
View this post on Instagram
यह भी पढ़ें- पत्नी Jaya Bachchan के लिए करवा चौथ का व्रत रखते थे Amitabh Bachchan, बोले- शुरू शुरू में हम भी...
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)