Amitabh Bachchan को कॉलेज में डांस करने की नहीं थी इजाजत, बिग बी ने KBC 14 में किया खुलासा
Amitabh Bachchan On His Collage Days: क्विज शो 'कौन बनेगा करोड़पति 14' में महानायक अमिताभ बच्चन ने अपने कॉलेज के दिनों का एक किस्सा शेयर किया है.
![Amitabh Bachchan को कॉलेज में डांस करने की नहीं थी इजाजत, बिग बी ने KBC 14 में किया खुलासा Kaun Banega Crorepati 14 Amitabh Bachchan revealed he did not allow to dance perform in College days Amitabh Bachchan को कॉलेज में डांस करने की नहीं थी इजाजत, बिग बी ने KBC 14 में किया खुलासा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/08/23/cfabc8c0837f1658ab3f9ba7acc4d9cc1661220944373454_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Kaun Banega Crorepati 14: सोनी टीवी पर प्रसारित होने वाला क्विज रियलिटी शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ हमेशा से ही दर्शकों का फेवरेट शो रहा है. जब से ये शो शुरू हुआ है, तब से सिर्फ तीसरा सीजन छोड़कर इसके सभी सीजन को बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) होस्ट कर रहे हैं. ऐसे में उनकी होस्टिंग से ये शो और भी जबरदस्त बन जाता है. सभी जानते हैं कि, अमिताभ बच्चन के चाहने वालों की कमी नहीं है, ऐसे में मजेदार सवाल-जवाब के बीच जब अमिताभ बच्चन अपनी जिंदगी से जुड़े खुलासे करते हैं तो फैंस काफी ज्यादा एक्साइटेड हो जाते हैं. हाल ही में, एक बार फिर अमिताभ ने ऐसा ही किया है.
दरअसल, 22 अगस्त 2022 को अमिताभ बच्चन ने कंटेस्टेंट ऐश्वर्या रुपारेल का स्वागत किया. रुपारेल पेशे से एक डेटिंस्ट हैं. साथ ही गजोधर चाची के नाम से इंस्टाग्राम रील्स के लिए भी जानी जाती हैं. बिग बी ने कंटेस्टेंट को गेम से जुड़े सभी रूल्स बताए और गेम को शुरू किया. इस गेम के बीच में बिग ने अपने करियर के शुरुआती और कॉलेज के दिनों को याद किया.
अमिताभ बच्चन को डांस करने की क्यों नहीं थी इजाजत
बॉलीवुड के शहंशाह कहे जाने वाले अमिताभ बच्चन कई दशकों से इंडस्ट्री पर राज कर रहे हैं. एक्टिंग, एक्शन और डांसिंग में उनका कोई जवाब नहीं है. हालांकि, क्या आप जानते हैं कि, कॉलेज के दिनों में उन्हें डांस करने की इजाज नहीं थी. जी हां, केबीसी 14 में बातचीत में अमिताभ बच्चन ने इसका खुलासा किया है. एक्टर ने ऐश्वर्या रुपारेल संग कॉलेज का किस्सा शेयर करते हुए बताया कि, उन्हें कॉलेज में डांस परफॉर्म करने की ज्यादा इजाजत नहीं थी. उस वक्त कॉलेज में बॉल रूम डांस हुआ करता था. अब की तरह अलग-अलग नहीं.
मुंबई लोकल में करते थे सफर
अमिताभ बच्चन ने ऐश्वर्या से पूछा कि, उन्हें मुंबई के बारे में क्या पसंद है? इस पर ऐश्वर्या ने कहा कि, उन्हें मुंबई लोकल बहुत पसंद है? ऐश्वर्या ने आगे बताया कि, कॉलेज के 4 साल उन्होंने इस तरह बिताया है और उनकी एक अलग दुनिया बन गई थी. इसके बाद अमिताभ ने अपने स्ट्रगलिंग डेज का खुलासा करते हुए कहा कि, उन्होंने भी अपने करियर के शुरुआती दिनों में मुंबई लोकल में ट्रेवल किया है. कई बार वह लोकल में लटक कर गए हैं, क्योंकि सीट नहीं मिल पाती थी.
यह भी पढ़ें
Shocking! राजू श्रीवास्तव के साथ सेल्फी लेने के लिए ICU में घुसा शख्स, हॉस्पिटल ने उठाया ये बड़ा कदम
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)