Kaun Banega Crorepati 14 Promo: बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) 79 साल की उम्र में भी फिल्म इंडस्ट्री में एक्टिव हैं और लगातार फिल्मों में काम कर रहे हैं. यही नहीं, फिल्मों की शूटिंग के अलावा वह क्विज शो ‘कौन बनेगा करोड़पति 14’ की शूटिंग भी करते हैं. उनका वर्क शेड्यूल बहुत बिजी है. हाल ही में, वह कोरोना वायरस से संक्रमित भी पाए गए थे. ठीक होने के बाद वह शो में वापसी कर चुके हैं. शो के एक लेटेस्ट एपिसोड में बिग बी ने एक कंटेस्टेंट के साथ अपने वर्क शेड्यूल के बारे में बात करते हुए नजर आए.


दरअसल, ‘कौन बनेगा करोड़पति 14’ (Kaun Banega Crorepati 14) के बीते एपिसोड में सूरत के रहने वाले कंटेस्टेंट बृज किशोर सिंह पहुंचे. वह फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट का जवाब देने वाले सबसे पहले कंटेस्टेंट बने. वह अभी तक 1,60,000 रुपये जीत चुके हैं और उनका गेम 7 सितंबर 2022 को भी जारी रहेगा. बीते एपिसोड में बृज किशोर ने अमिताभ बच्चन के साथ अपनी स्ट्रगल स्टोरी शेयर की.


12 घंटे काम करने पर अमिताभ बच्चन का रिएक्शन


कंटेस्टेंट ने अमिताभ बच्चन को बताया कि, वह विनिंग अमाउंट जीतकर एक शोरूम खरीदना चाहते हैं. इसके अलावा उन्होंने बताया कि, वह कितने घंटे काम करते हैं. उन्होंने ये भी बताया कि, महीने में वह दो दिन छुट्टी करते हैं और दो दिन हाफ डे काम करते हैं. कंटेस्टेंट ने बिग बी से शेयर किया कि, वह 12-12 घंटे काम करते हैं और सिर्फ 1 घंटे का ब्रेक मिलता है. कंटेस्टेंट की बात सुनकर अमिताभ बच्चन ने तुरंत रिस्पॉन्स किया और बताया कि, उनकी स्थिति भी बिल्कुल सेम है. बिग बी ने कहा, “आपकी और हमारी स्थिति एकदम सेम है. हम भी क्या बताए आपसे. सुबह 6 बजे से लगे हुए हैं हम यहां पर और अब जब आपका खेल खत्म होगा तो उसके बाद फिर आएंगे हम यहां पर. यह रात के सात 7-8 बजे तक चलेगा.” बिग बी की बातों से लगता है कि, वह वाकई 12 घंटे काम करते हैं.


यह भी पढ़ें


Hina Khan के एजुकेशन बैकग्राउंड के बारे में जानकर रह जाएंगे हैरान, कुछ यूं तय किया कॉलेज से 'अक्षरा' बनने तक का सफर


प्रेस कॉन्फ्रेंस में हिमेश रेशमिया ने खोल दी Neha Kakkar की पोल, पति रोहनप्रीत से जुड़े राज का किया खुलासा