Kaun Banega Crorepati 14: आखिर क्यों Amitabh Bachchan को KBC में आने से लगता है डर? बिग बी बोले- मेरे हाथ-पैर कांपने लगते हैं...
Amitabh Bachchan On KBC: एक लेटेस्ट इंटरव्यू में अभिनेता अमिताभ बच्चन ने खुलासा किया है कि, उन्हें 'कौन बनेगा करोड़पति' के सेट पर आने से क्यों डर लगता है.
![Kaun Banega Crorepati 14: आखिर क्यों Amitabh Bachchan को KBC में आने से लगता है डर? बिग बी बोले- मेरे हाथ-पैर कांपने लगते हैं... Kaun Banega Crorepati 14 Amitabh Bachchan revealed he is scared coming On KBC Kaun Banega Crorepati 14: आखिर क्यों Amitabh Bachchan को KBC में आने से लगता है डर? बिग बी बोले- मेरे हाथ-पैर कांपने लगते हैं...](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/08/04/08a11186aaeb76e869d980e0efbcdc451659608816_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Amitabh Bachchan On Kaun Banega Crorepati 14: बॉलीवुड के शहंशाह यानी अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) 79 साल की उम्र में भी मनोरंजन जगत में काफी सक्रिय हैं. वह फिल्मों की शूटिंग के बीच सोनी टीवी पर आने वाले क्विज शो ‘कौन बनेगा करोड़पति 14’ (Kaun Banega Crorepati 14) को भी सालों से होस्ट कर रहे हैं. हालांकि, अमिताभ के लिए ये आसान नहीं है. जी हां, एक लेटेस्ट इंटरव्यू में अमिताभ ने खुलासा किया है कि, जब वह केबीसी के सेट पर आते हैं तो उन्हें कैसा महसूस होता है.
सालों से केबीसी क्यों होस्ट कर रहे अमिताभ बच्चन?
अमिताभ बच्चन साल 2000 से केबीसी को होस्ट कर रहे हैं, सिवाय तीसरे सीजन के, जिसे शाहरुख खान (Shahrukh Khan) ने होस्ट किया था. अमिताभ के लिए एक ही शो को सालों से होस्ट करने के पीछे की क्या वजह है, उन्होंने ‘इंडियन एक्सप्रेस’ को दिए एक इंटरव्यू में बताई है. एक्टर ने कहा, “जो लोग सेट पर आते हैं, वही लोग मुझे स्टेज पर आने के लिए मजबूर करते हैं. जिस तरह मेरे स्टेज पर आते ही वे मेरा स्वागत करते हैं और जिस तरह से वे हॉट सीट पर बैठे कंटेस्टेंट्स को प्रोत्साहित करते हैं, यही वह चीज है जिसकी वजह से मैं हर सीजन में आता हूं.”
अमिताभ बच्चन को केबीसी में आने से क्यों लगता है डर?
अमिताभ बच्चन ने इंटरव्यू में खुलासा किया है कि, उन्हें स्टेज पर आने से डर लगता है और उनके हाथ-पैर तक कांपने लगते हैं. एक्टर ने कहा, “जब मैं सेट पर आता हूं तो मेरे हाथ-पैर कांपने लगते हैं. मुझे हैरानगी होती है कि, मैं ये कर पाऊंगा या नहीं. ये कैसे होगा? हर दिन मैं डरता हूं कि, मैं इसे कैसे होस्ट करूंगा. हालांकि, जब मैं ऑडियंस को देखता हूं तो मुझे मोटिवेटेड महसूस होता है. जब भी मैं स्टज पर आता हूं तो उन्हें धन्यवाद कहता हूं, क्योंकि उनकी वजह से मैं यहां हैं. जिस तरह से वह अपनी दिलचस्पी दिखाते और प्यार लुटाते हैं, ये चीज हमें आगे बढ़ने के लिए मोटिवेट करती है.”
यह भी पढ़ें
Shilpa Shinde और Shubhangi Atre ने जब साधा था एक-दूसरे पर निशाना, आज भी है दोनों में 36 का आंकड़ा
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)