Amitabh Bachchan Diet Plan: फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े सितारों के लिए फिट रहना बहुत बड़ा चैलेंज होता है. उन्हें अपने फेवरेट खाने का त्याग करना होता है. अगर आप सोचते हैं कि, कठिन डाइट प्लान सिर्फ यंग स्टार्स ही करते हैं तो आप गलत हैं, क्योंकि सदी के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) 80 की उम्र में भी कठिन डाइट लेते हैं. उनका फिटनेस सीक्रेट जानकर ये कहना गलत नहीं होगा कि, इसीलिए बिग बी इस उम्र में भी इतने फिट हैं.


जैसा कि आप जानते हैं कि, बिग बी इन दिनों सोनी चैनल पर प्रसारित होने वाले क्विज बेस्ड रिएलिटी शो ‘कौन बनेगा करोड़पति 14’ (Kaun Banega Crorepati 14) को होस्ट कर रहे हैं. बीते एपिसोड में बिग बी ने कंटेस्टेंट के पूछने पर अपना डाइट प्लान शेयर किया. बिग बी के सामने हॉटसीट पर फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट का सबसे पहले जवाब देने वाली कंटेस्टेंट विद्या उदय रेडकर बैठी थीं.  


अमिताभ बच्चन का डाइट प्लान


सवाल-जवाब सेशन के दौरान बिग बी ने विद्या से उनकी फेवरेट डिश पूछी, जिस पर उन्होंने फिश को अपनी पसंदीदा डिश बताई और ये भी बताया कि, जया बच्चन को भी फिश ही पसंद है. बिग बी इस बात से सहमत होते हैं और फिर बारी आती है बिग बी के फेवरेट डिश की. कंटेस्टेंट के पूछने पर बिग बी बताते हैं कि, अब वह कौन-कौन सी चीजें नहीं खाते हैं. उन्होंने कहा, “मैंने वह सब खाना छोड़ दिया. जवानी के दिनों में, मैं सब खाता था, लेकिन अब मैंने नॉनवेज, मिठाई, चावल और पान सब खाना छोड़ दिया. इसके आगे नहीं बोल सकता.”






बात करें केबीसी 14 (KBC 14) के गेम की तो महाराष्ट्र के बोईसर की रहने वाली विद्या के हाथ ज्यादा प्राइज मनी नहीं लग पाई थी. 1 लाख 60 हजार रुपये के सवाल पर उन्होंने गेम को क्विट कर दिया था और वह 80 हजार रुपये लेकर घर गई थीं.


यह भी पढ़ें- KBC 14: ‘मौका मिले अपनी जिंदगी में कुछ बदलने का तो वो क्या होगा?’ नीना गुप्ता के इस सवाल पर सकपका गए Big B