Kaun Banega Crorepati 14: क्विज बेस्ड रिएलिटी शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ के इतिहास में ऐसा कोई सीजन नहीं गया है, जब होस्ट अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने अपनी जिंदगी से जुड़े दिलचस्प खुलासे न किए हों. बिग बी ने अपने स्कूल के दिनों से लेकर वर्तमान जिंदगी तक, हर छोटी से छोटी बात नेशनल टीवी पर अपने फैंस के साथ शेयर की है. केबीसी के 14वें सीजन में बिग बी ने अपने नाम को लेकर खुलासा किया है. उन्होंने बताया कि, उनके पेरेंट्स उनका नाम ‘इंकलाब’ रखने वाले थे.
बिग बी का ‘इंकलाब’ नाम रखना चाहते थे पेरेंट्स
‘कौन बनेगा करोड़पति 14’ (Kaun Banega Crorepati 14) के लेटेस्ट एपिसोड में अमिताभ बच्चन ने खुलासा किया कि, जब उनका जन्म हुआ तो उनके पिता हरिवंश राय बच्चन (Harivansh Rai Bachchan), मां तेजी बच्चन और बाकी रिश्तेदार उनका नाम ‘इंकलाब’ रखना चाहते थे. ऐसा इसलिए क्योंकि बिग बी का जन्म ‘भारत छोड़ो आंदोलन’ के दौरान हुआ था. हालांकि, जब बिग बी का जन्म हुआ तो उनसे मिलने के लिए एक फेमस कवि आए थे और उन्होंने बिग बी को अमिताभ नाम दिया था. अमिताभ का मतलब होता है- वह प्रकाश जो कभी नहीं मरेगा.
अमिताभ का सरनेम क्यों पड़ा बच्चन
इससे पहले एक एपिसोड में अमिताभ ने ‘बच्चन’ सरनेम लगाने के पीछे लगानी की भी वजह बताई थी. अमिताभ बच्चन ने एक बार खुलासा किया था कि, उनका सरनेम बच्चन नहीं बल्कि श्रीवास्तव है. हालांकि, वह हमेशा से इसलिए बच्चन लगाते हैं, क्योंकि उनके पिता खुद को जाति-धर्म के बंधनों से मुक्त रखना चाहते थे. उनके पिता एक दिग्गज कवि थे और उन्हें अपना सरनेम श्रीवास्तव की जगह बच्चन लगाया था और इसलिए बिग बी भी यही सरनेम इस्तेमाल करते हैं.
फिलहाल, केबीसी 14 (KBC 14) अपने आखिरी पड़ाव में है. 7 अगस्त 2022 को शुरू हुए इस सीजन का आखिरी एपिसोड 30 दिसंबर 2022 को प्रसारित होगा.
यह भी पढ़ें- बिग बॉस शो से क्यों नाराज रहते हैं एक्स कंटेस्टेंट? वाकई शो में होता है कोई झोल-झाल?