Kaun Banega Crorepati 14: टीवी के सुपरहिट रियलिटी शो 'कौन बनेगा करोड़पति 14 (Kaun Banega Crorepati 14)' टीआरपी में धमाल मचा रहा है. दर्शक एक बार फि क्विज शो को पसंद कर रहे हैं. इस हफ्ते केबीसी में नवरात्रि की थीम दिखाई जा रही है. शो के लेटेस्ट एपिसोड में नौ कंटेस्टेंट्स क्विज शो जीतने के लिए आए थे. ताजा एपिसोड में गुजरात की स्नेहा नायर को अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के साथ हॉटसीट पर बैठने का मौका मिला था. लेटेस्ट प्रोमो में अमिताभ बच्चन स्नेहा से सवाल पूछ रहे हैं तो उनके सवालों का जवाब भी देते नजर आ रहे हैं. प्रतियोगी स्नेहा को दर्शकों से मिलवाने के बाद अमिताभ बच्चन ने खेल शुरू किया और 1000 रुपये के लिए पहला सवाल पूछा था: 


सवाल- काम पर इनमें से कौन मातृत्व, बीमार और अर्जित जैसे प्रकारों में आता है?


A.लंच
B. सैलरी
C. स्लीप
D. लीव


अंतरिक्ष विभाग में काम करती हैं स्नेहा


इस सवाल के जवाब में स्नेहा विकल्प D लॉक करती हैं और 1000 रुपये जीत जाती हैं. शो को आगे बढ़ाते हुए अमिताभ बच्चन ने स्नेहा से पूछा कि वह आजकल क्या कर रही है, और स्नेहा कहती है, "सर आजकल मैं एक भौतिक अनुसंधान प्रयोगशाला में काम कर रही हूं जो अंतरिक्ष विभाग की एक संस्था है." इसके बाद में अमिताभ बच्चन अगला सवाल 2000 रुपये में पूछते हैं और वह सही जवाब देती है और 2000 रुपये जीत जाती हैं.


टेनिस के अलावा किस स्पोर्ट के दीवाने हैं बिग-बी?


इसके अलावा, अमिताभ बच्चन ने स्नेहा से पूछा कि क्या वह कोई खेल खेलती है और स्नेहा ने जवाब दिया "हां सर मैं बहुत सारे खेल खेलती हूं लेकिन विशेष रूप से मैं दफ्तर में टेनिकोइट खेलती हूं जो बैडमिंटन जैसा एक ऐसा खेल है. यह ज्यादातर दक्षिण भारत में खेला जाता है. इसके बाद स्नेहा ने अमिताभ बच्चन से उनके पसंदीदा खेल के बारे में सवाल पूछती हैं. वह कहती हैं, "सर मैंने सुना है कि टेनिस आपका पसंदीदा खेल है और इसके अलावा क्या आप किसी अन्य खेल से प्यार करते थे जो आप बचपन में ज्यादातर खेला करते थे ?" अमिताभ बच्चन जवाब देते हुए कहते हैं, "भारत में ऐसा कौन ऐसा है जो क्रिकेट नहीं खेला हो और हमारे स्कूल में बचपन में हम सब खेल खेलते हैं. अभी खेलने की बात मत कीजिये वर्ना सब जीरो होगा हमारा.”






नवरात्रि के इस मौके पर स्नेहा ने अपने साथी कंटेस्टेंट्स और अमिताभ बच्चन के साथ स्टेज पर गरबा डांस भी किया. वह शो में 32 हजार रुपये जीतने में कामयाब रहीं. Sony Tv के इंस्टाग्राम हैंडल पर जारी केबीसी का ये लेटेस्ट प्रोमो काफी मजेदार है. 


ये भी पढ़ें- 


KBC 14 में हिमाचल से आई इस कंटेस्टेंट ने बताई अपनी कुकिंग स्किल, मोमोज....का नाम सुन ललचाए अमिताभ बच्चन


KBC 14: लाइफलाइन होने के बाद भी गलत जवाब दे बैठीं कंटेस्टेंट सोनाली, जानिए क्या था सवाल