KBC 14: ‘मुझे एक चांटा मारकर बोल देते’, अपनी इस गलती पर Amitabh Bachchan ने केबीसी के मंच पर कह दी ऐसी बात
Kaun Banega Crorepati 14: क्विज शो 'कौन बनेगा करोड़पति 14' के बीते एपिसोड में अमिताभ बच्चन ने कंटेस्टेंट से खुद को 'चांटा' मारने के लिए कहा. आइए आपको इसकी वजह बताते हैं.
![KBC 14: ‘मुझे एक चांटा मारकर बोल देते’, अपनी इस गलती पर Amitabh Bachchan ने केबीसी के मंच पर कह दी ऐसी बात Kaun Banega Crorepati 14 Amitabh Bachchan said contestant that he slap him for this reason KBC 14: ‘मुझे एक चांटा मारकर बोल देते’, अपनी इस गलती पर Amitabh Bachchan ने केबीसी के मंच पर कह दी ऐसी बात](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/10/11/8c20737c636c0b0d2db91d4ac293553f1665467048582454_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Kaun Banega Crorepati 14 Update: बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) साल 2000 से क्विज बेस्ड रियलिटी शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ को होस्ट कर रहे हैं. ये टीवी के सबसे पॉपुलर शोज में से एक है. इस शो को दर्शक सिर्फ सिर्फ गेम के लिए नहीं, बल्कि अमिताभ बच्चन की वजह से भी पसंद करते हैं. बिग बी अच्छे से जानते हैं कि, हर एपिसोड को दिलचस्प कैसे बनाया जाए. कभी कभी कंटेस्टेंट मजेदार बातों से शो को एंटरटेनिंग बनाते हैं तो कभी खुद ही बिग बी इसका ठेका ले लेते हैं. लेटेस्ट एपिसोड में तो बिग बी ने ऐसी बात कह दी, जिसे सुन सभी के होश उड़ गए.
दरअसल, हुआ यूं कि, फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट का सबसे पहले जवाब देने वाले कंटेस्टेंट शाश्वत गोयल ‘कौन बनेगा करोड़पति 14’ (Kaun Banega Crorepati 14) के बीते एपिसोड में हॉटसीट पर बैठे. शो में इमोशनल बातें हुईं और गेम के बीच में कई सारें मजेदार मोमेंट्स भी आए. गेम के दौरान शाश्वत गोयल ने खुलासा किया कि, उन्होंने कुछ मीम्स बनाए हैं, जो अमिताभ बच्चन और केबीसी पर आधारित है. एक मीम्स में अमिताभ बच्चन महिला कंटेस्टेंट को टिश्यू पेपर देते हुए नजर आ रहे हैं. इस फोटो के साथ लिखा गया है, “जब आप अपनी पत्नी को अपसेट करते हैं. हमें पता है कि हमारी ये नौकरी यहां पक्की हो गई है..!” ये देख बिग बी अपनी हंसी नहीं रोक पाते हैं.
अमिताभ बच्चन ने खुद को चांटा मारने की कही बात
वहीं, अमिताभ बच्चन गेम में शाश्वत गोयल का गलत नाम ले रहे थे, जिसके बाद ब्रेक में शाश्वत ने केबीसी 14 की क्रिएटिव टीम को ये बात बताई कि, बिग बी नाम का उच्चारण गलत ले रहे हैं. इसके बाद बिग बी कहते हैं कि, उन्हें टीम को ये बात बताने की क्या जरूरत थी. वह उन्हें डायरेक्ट बता सकते थे. बिग बी ने मजाकिया अंदाज में कहा, “इनको बोलने की क्या जरूरत थी, मुझे एक चांटा मारकर बोल देते, हे बराबर बोल मेरा नाम.” इसके बाद वह शाश्वत से सॉरी बोलते हैं. फिर सभी हंसने लगते हैं.
यह भी पढ़ें: KBC 14: अमिताभ बच्चन ने 75 लाख रुपये के लिए पूछा ये आसान सा सवाल, क्या आप जानते हैं सही जवाब
Bigg Boss 16: अर्चना गौतम को धक्का मारने पर शालीन भनोट को मिली ये सजा, साजिद खान ने खोया अपना आपा
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)