Kaun Banega Crorepati 14 Update: बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) बड़े पर्दे पर तो अपने एक्टिंग का हुनर दिखाते ही हैं, छोटे पर्दे पर भी उनकी होस्टिंग कमाल की है. ‘कौन बनेगा करोड़पति’ कई वजहों से सुर्खियों में रहता है, जिनमें से एक अमिताभ बच्चन की निजी जिंदगी भी है.


बिग बी ने केबीसी के मंच पर अपनी जिंदगी के कई किस्से शेयर किए हैं, जो वह आमतौर पर नहीं बताते हैं. हाल ही में, बिग बी ने खुलासा किया कि, उन्होंने भारत-पाकिस्तान मैच (India Pakistan Match) के लिए राष्ट्रगान गाया था.


अमिताभ बच्चन इन दिनों ‘कौन बनेगा करोड़पति 14’ (Kaun Banega Crorepati 14) होस्ट कर रहे हैं. केबीसी 14 (KBC 14) के बीते एपिसोड में बिग बी ने हॉटसीट पर बैठने वाले साहिल सिंगला के साथ ढेर सारी बातें कीं. इस दौरान कंटेस्टेंट ने बताया कि, उनका केबीसी के मंच पर आने का सिर्फ एक मकसद था, क्योंकि उनके पिता चाहते थे कि वह यह शो करें. अमिताभ इससे काफी खुश भी हुए.


बिग बी ने गाया था ‘राष्ट्रगान’


इसके बाद गेम के समय अमिताभ बच्चन ने अपनी जिंदगी के सबसे यादगार पल को शेयर किया. अगर आपको नहीं पता तो बता दें कि, एक बार भारत-पाकिस्तान के मैच में कोलकाता के ईडन गार्डन स्टेडियम में अमिताभ बच्चन ने ‘राष्ट्रगान’ (National Anthem Of India) गाया था.


राष्ट्रगान के बारे में अमिताभ ने बताया कि, पूर्व भारतीय क्रिकेटर और कप्तान सौरव गांगुली के अनुरोध पर भारत-पाकिस्तान मैच के लिए कोलकाता में राष्ट्रगान गाया था. बिग बी ने बताया कि, ये पल उनके लिए बहुत यादगार था. स्टेडियम में उनके द्वारा राष्ट्रगान गाए जाने के बाद जो माहौल बना था, उसे भी उन्होंने डिस्क्राइब किया.


केबीसी कंटेस्टेंट ने जीती कितनी प्राइज मनी?


बीते एपिसोड में आए साहिल 3 लाख 20 हजार रुपये जीतकर अपने घर गए. उन्होंने 6 लाख 40 हजार रुपये के लिए गेम खेला था, लेकिन गलत जवाब देने की वजह से वह आगे का गेम नहीं खेल पाए और बाहर हो गए.


यह भी पढ़ें


KBC 14: कंटेस्टेंट ने 6 लाख के इस सवाल पर दिया गलत जवाब, क्या आप जानते हैं सही जवाब


KBC 14: अपने कपड़े खुद धोते हैं अमिताभ बच्चन ! कपड़े रिपीट करने पर भी किया ये खुलासा