KBC 14: अमिताभ बच्चन और विक्की कौशल के हालात क्यों हैं एक जैसे? बिग बी ने केबीसी पर कर दिया ये खुलासा
Kaun Banega Crorepati 14: रिएलिटी शो ‘कौन बनेगा करोड़पति 14’ के फिनाले वीक में पहुंचे विक्की कौशल के साथ बातचीत में अमिताभ बच्चन ने एक खुलासा किया है. आइए आपको इस बारे में बताते हैं.
![KBC 14: अमिताभ बच्चन और विक्की कौशल के हालात क्यों हैं एक जैसे? बिग बी ने केबीसी पर कर दिया ये खुलासा Kaun Banega Crorepati 14 Amitabh Bachchan says his circumstances same as Vicky Kaushal Know How KBC 14: अमिताभ बच्चन और विक्की कौशल के हालात क्यों हैं एक जैसे? बिग बी ने केबीसी पर कर दिया ये खुलासा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/25/cb6703ff0998046071b4467f481985351671942283074454_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Kaun Banega Crorepati 14 Promo: क्विज बेस्ड रिएलिटी शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ के 14वें सीजन का आखिरी पड़ाव चल रहा है. शो में सोमवार यानी 26 दिसंबर 2022 से फिनाले वीक होगा. इस बार फिनाले वीक में कोई कंटेस्टेंट नहीं, बल्कि कई फिल्मी और टेलीविजन सितारे नजर आएंगे. शो में बी-टाउन के फेमस स्टार्स विक्की कौशल (Vicky Kaushal) और कियारा आडवाणी (Kiara Advani) भी दिखाई देंगे.
सोनी टीवी ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर केबीसी 14 (KBC 14) का लेटेस्ट प्रोमो शेयर किया है. शो में विक्की कौशल ब्लू कलर के सूट में नजर आए, जबकि कियारा आडवाणी ब्लैक साड़ी में दिखीं. दोनों बेहद खूबसूरत लग रहे थे. प्रोमो में बिग बी कियारा से पूछते हैं कि, क्या वह खाना बनाती हैं. इस पर एक्ट्रेस जवाब देती हैं कि, कभी-कभी.
अमिताभ ने बताया विक्की जैसे हैं उनके हालात
बाद में अमिताभ बच्चन ने विक्की कौशल से खाना बनाने को लेकर सवाल किया. विक्की ने बताया कि, उन्हें सिर्फ चाय बनानी आती है. एक्टर ने कहा, “मैंने जो एक चीज सीखी थी, वो थी चाय बनाना.” विक्की का ये जवाब सुनकर बिग बी कहते हैं, “आपके और मेरे हालात बिल्कुल एक जैसे हैं. आप तो कम से कम चाय बना सकते हैं, मैं केवल पानी गरम कर सकता हूं.” इसके बाद बिग बी एक किस्सा सुनाते हैं. उन्होंने कहा, “एक बार विदेश गया हुआ था. वहां मुझे अकेले रहना था. तब मैंने सीखा कि, अंडा कैसे बनता है.” बिग बी ने बताया कि, कई दिन उन्हें सिर्फ अंडा फोड़ना सीखने में लगा.
View this post on Instagram
बता दें कि, शो में विक्की कौशल और कियारा आडवाणी अपनी फिल्म ‘गोविंदा नाम मेरा’ (Govinda Naam Mera) को प्रमोट करने पहुंचे. ये फिल्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर 16 दिसंबर 2022 को रिलीज हो चुकी है, जिसे लोग काफी पसंद भी कर रहे हैं. वहीं, केबीसी 14 (KBC 14 Finale) का 30 दिसंबर 2022 को फिनाले होगा.
यह भी पढ़ें- Tunisha Sharma Death: तुनिषा शर्मा का जे जे हॉस्पिटल में हुआ पोस्टमॉर्टम, रिपोर्ट में खुलेंगे मौत से जुड़े राज
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)