KBC 14: पति-पत्नी का प्रोफेशन जानकर क्यों डर गए अमिताभ बच्चन? सिर झुकाकर जोड़ने लगे हाथ, देखें Video
Kaun Banega Crorepati 14: क्विज शो 'कौन बनेगा करोड़पति 14' का नया प्रोमो सामने आया है, जिसमें अमिताभ बच्चन कंटेस्टेंट और उनके पति से डरते हुए नजर आ रहे हैं.

Kaun Banega Crorepati 14 Promo: ‘कौन बनेगा करोड़पति’ एक ऐसा प्लेटफॉर्म है, जहां देश के अलग-अलग कोनों से कंटेस्टेंट्स आने के लिए तरसते हैं. इस शो में लोग अपनी बुद्धि का इस्तेमाल करके करोड़ों रुपये कमाते हैं. हालांकि, इसके अलावा इस शो को एक और चीज खास बनाती है और वह हिंदी सिनेमा के दिग्गज मेगास्टार अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) हैं. बिग बी की वजह से ये शो काफी पॉपुलर है, क्योंकि वह जिस तरह से कंटेस्टेंट के साथ तालमेल बिठाते हैं, वह काबिले तारीफ है.
अमिताभ भले ही फिल्म इंडस्ट्री के शहंशाह हैं, लेकिन वह दूसरों के सामने सिर झुकाने में कभी भी खुद का अपमान नहीं मानते हैं और ये उनके लेटेस्ट वीडियो से साफ हो जाता है. देश के हित में दो काम करने वाले लोगों के सामने अमिताभ बच्चन ने सिर झुकाकर हाथ जोड़ा, साथ ही मजाक में ये भी कहा कि, उन्हें ऐसे लोगों से बहुत डर लगता है, जो ऊंची पोस्ट पर काम करते हैं.
कंटेस्टेंट का प्रोफेशन जानकर डर गए अमिताभ बच्चन
सोनी टीवी पर केबीसी 14 का नया प्रोमो शेयर किया गया है. प्रोमो में देखा जा सकता है कि, नई कंटेस्टेंट संपदा सरफ अपने बारे में अमिताभ बच्चन को इंट्रोड्यूस कराते हुए बताती हैं कि, वह डिप्टी कलेक्टर हैं. ये सुनते ही बिग बी उन्हें स्टॉप कर देते हैं. फिर वह कहते हैं, “ये तो बहुत बड़ा औदा होता है. आपको वहां से यहां तक हाथ जोड़कर लाना चाहिए था हमें. आप तो सरकार हैं. किसको अंदर किसको बाहर करना है, ये सब आपके ही हाथ में होता है ना. बहुत डर लगता है आप लोगों से. अब हम जितने भी सवाल करेंगे आपसे डर-डरकर करेंगे.”
View this post on Instagram
पूरा परिवार खतरनाक है- अमिताभ बच्चन
इसके बाद जब अमिताभ बच्चन संप्रदा के पति से पूछते हैं कि, वह क्या करते हैं. तब वह बताते हैं कि, मध्य प्रदेश में डीएसपी हैं. ये सुनकर अमिताभ हैरान रह जाते हैं और वो उन्हें व संप्रदा के सामने सिर झुकाकर हाथ जोड़ने लगते हैं. इसके बाद बिग बी कहते हैं कि, पूरा परिवार बहुत खतरनाक है. डर-डरकर रहना पड़ेगा. उनका ये मजेदार वीडियो काफी पसंद किया जा रहा है.
यह भी पढ़ें
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

