KBC 14: कॉलेज के बाद अमिताभ बच्चन ने सरकारी नौकरी के लिए बेले थे खूब पापड़, बोले- मैं फेल होता गया
Amitabh Bachchan On Government Job: क्विज शो 'कौन बनेगा करोड़पति 14' में अमिताभ बच्चन ने खुलासा किया है कि, वह कई बार सिविल सर्विसेस का एग्जाम दे चुके हैं.
![KBC 14: कॉलेज के बाद अमिताभ बच्चन ने सरकारी नौकरी के लिए बेले थे खूब पापड़, बोले- मैं फेल होता गया Kaun Banega Crorepati 14 Amitabh Bachchan shared he attempted civil services exams but he failed KBC 14: कॉलेज के बाद अमिताभ बच्चन ने सरकारी नौकरी के लिए बेले थे खूब पापड़, बोले- मैं फेल होता गया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/08/12/043fddffc63a2b69c75e055d16f46c581660267536916454_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Kaun Banega Crorepati 14 Latest Update: सोनी टीवी का क्विज रियलिटी शो ‘कौन बनेगा करोड़पति 14’ शुरू हो गया है. 7 अगस्त 2022 से प्रसारित होते ही ये रियलिटी शो चर्चाओं में बना हुआ है. अमिताभ बच्चन कंटेस्टेंट से सवाल करते-करते अपनी जिंदगी के राज भी खोलते हुए नजर आते हैं. लेटेस्ट एपिसोड में बिग बी ने उस फेज को याद किया है, जब वह भी सरकारी नौकरी पाने के लिए मशक्कत की थी. हालांकि, वह ऐसा नहीं कर पाए थे.
केबीसी 14 के बीते एपिसोड में जब श्रुति डागा ने 75 लाख रुपये के सवाल से क्विट करके 50 लाख रुपये घर ले जाने का फैसला किया तो उनके बाद संपदा हॉटसीट पर बैठीं. संपदा सरफ ने जब बिग बी को बताया कि, वह मध्य प्रदेश में डिप्टी कलेक्टर हैं तो एक्टर काफी इंप्रेस हो जाते हैं. वह संपदा से कहते हैं कि, ‘सरकार हैं आप तो’. कंटेस्टेंट कहती हैं, “नहीं मैं नहीं, सरकार आप हैं.”
बिग बी ने दिए सिविल सर्विसेस एग्जाम
अमिताभ बच्चन ने शो में बताया कि, वह कई ऐसे लोगों और कंटेस्टेंट्स से मिले हैं, जो सिविल सर्विसेस की तैयारी कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि, यह बहुत कठिन है और कुछ लोग कई बार फेल होने के बाद हार मान लेते हैं. इसके बाद अमिताभ खुलासा करते हैं कि, उन्होंने सरकारी नौकरी पाने की कोशिश की थी. उन्होंने कहा, “मैंने कॉलेज के बाद कई बार सिविल सर्विसेस एग्जाम के लिए कोशिश की है, लेकिन मैं क्लियर नहीं कर पाया. फेल होते गए.”
कंटेस्टेंट से डर रहे थे अमिताभ बच्चन
संपदा के प्रोफेशन को जानते ही अमिताभ बच्चन उनसे डर गए थे. उन्होंने कहा, “मुझे तो आपसे डर लग रहा है. अब हम हर सवाल डर डरकर पूछेंगे.” जब संपदा बिग बी को बताती हैं कि, उन्होंने पहली कोशिश में डीएसपी पोस्ट हासिल की थी और दूसरी कोशिश में वह MP की डिप्टी कलेक्टर बन गई थीं. जब बिग बी ने पूछा कि, वह यहां क्या कर रही हैं. तब उन्होंने बताया कि, वह बिग बी से मिलना चाहती थीं. अमिताभ कहते हैं कि, वह उनसे वैसे ही मिल सकती थीं.
यह भी पढ़ें
KBC 14: पति-पत्नी का प्रोफेशन जानकर क्यों डर गए अमिताभ बच्चन? सिर झुकाकर जोड़ने लगे हाथ, देखें Video
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)