KBC 14: अमिताभ बच्चन ने खुद को बताया ‘भोपाल का जमाई राजा’, ‘शोले’ में धर्मेंद्र से जुड़ा मजेदार किस्सा भी किया शेयर
Kaun Banega Crorepati 14: क्विज शो 'कौन बनेगा करोड़पति 14' के मंच पर अमिताभ बच्चन ने अपनी सुपरहिट फिल्म 'शोले' में धर्मेंद्र से जुड़ा मजेदार किस्सा बताया है.
![KBC 14: अमिताभ बच्चन ने खुद को बताया ‘भोपाल का जमाई राजा’, ‘शोले’ में धर्मेंद्र से जुड़ा मजेदार किस्सा भी किया शेयर Kaun Banega Crorepati 14 Amitabh Bachchan shared Sholay shooting moment with Dharmendra KBC 14: अमिताभ बच्चन ने खुद को बताया ‘भोपाल का जमाई राजा’, ‘शोले’ में धर्मेंद्र से जुड़ा मजेदार किस्सा भी किया शेयर](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/10/18/5258a68e56fa01c4acf4a4ecbc53cffa1666077353236454_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Kaun Banega Crorepati 14 Update: बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) साल 2000 से सोनी चैनल पर प्रसारित होने वाला शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ को होस्ट कर रहे हैं. इस शो पर वह न केवल कंटेस्टेंट से सवाल पूछते हैं, बल्कि अपनी जिंदगी से जुड़े कुछ मजेदार किस्सों का जिक्र भी करते हैं. हाल ही में, बिग बी ने केबीसी के मंच पर अपनी सुपरहिट फिल्म ‘शोले’ (Sholay) की शूटिंग के यादगार पलों को जिक्र किया है. साथ ही उन्होंने कुछ दिलचस्प खुलासे भी किए हैं, जो शायद ही आप जानते होंगे.
‘कौन बनेगा करोड़पति 14’ (Kaun Banega Crorepati 14) के बीते एपिसोड में भोपाल के रहने वाले कंटेस्टेंट दीपेश जैन हॉटसीट पर बैठे. वह पेशे से जर्नलिस्ट थे. इसी एपिसोड में बिग बी ने दीपेश संग बातचीत की और खुद को ‘भोपाल का जमाई राजा’ बताया. फिर वह हंसने लगते हैं. बता दें कि, बिग बी की पत्नी जया बच्चन (Jaya Bachchan) का होम टाउन मध्य प्रदेश का शहर जबलपुर है.
‘शोले’ का मजेदार किस्सा
गेम के दौरान बिग बी ने कंटेस्टेंट ने ‘शोले’ फिल्म की बात छेड़ दी और फिर बिग बी ने इससे जुड़े मजेदार किस्सों का खुलासा किया. उन्होंने बताया कि, वह और धर्मेंद्र सेट पर एक साथ जाते थे और रमी खेलते थे. उन्होंने कहा, “धर्म जी और हम तो एक ही गाड़ी में सेट तक जाते थे, तकरीबन 45-50 मिनट होटल से सेट तक पहुचने में लगते थे. तब तक साथ में बैठे के रमी कार्ड खेलते थे.”
अक्षय कुमार के सेल्फ स्टंट पर बोले बिग बी
अमिताभ बच्चन ने बताया कि, रमेश सिप्पी ने ‘शोले’ के लिए एक पूरा गांव बनाया था और धर्मेंद्र को ये इतना पसंद था कि, वह पूरी रात वहीं रहते थे. बिग बी ने ये भी खुलासा किया कि, इस फिल्म की शूटिंग के समय विदेश से एक स्टंट मैन आया था, जिसने उन्हें खुद की सुरक्षा करने के तरीके बताए थे. उन्होंने अक्षय कुमार का भी जिक्र किया, क्योंकि वह खुद स्टंट करते हैं.
यह भी पढ़ें- KBC 14: 25 लाख रुपये के इस सवाल पर अटके भोपाल के कंटेस्टेंट, क्या आप जानते हैं सही जवाब?
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)