Amitabh Bachchan Unique Surname: इन दिनों टीवी का सबसे बड़ा क्विज रियलिटी शो कौन बनेगा करोड़पति सीजन 14 (Kaun Banega Crorepati 14) काफी चर्चा में है. इस शो में हर रोज नई-नई दिलचस्प बातें सामने आ रही हैं. कंटेस्टेंट्स से बात करते हुए कई बार होस्ट अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) भी मजेदार बातें शेयर कर बैठते हैं. पिछले एपिसोड में हॉट सीट पर प्रयागराज के मनोज कुमार यादव आए थे. अपनी सीट लेने के बाद 34 वर्षीय स्कूल हेडमास्टर मनोज कुमार (Manoj kumar Yadav) भावुक हो गए और अमिताभ बच्चन ने उन्हें एक गिलास पानी देने के बाद उनका परिचय दिया और खुलासा किया कि इस हॉटसीट के लिए कई प्रतियोगी भावुक हो जाते हैं.
कंटेस्टेंट मनोज ने बताया कि अमिताभ जी की वजह से ही उनका शहर मशहूर हुआ है. उन्होंने कहा, "सर आप हमारे लिए सबकुछ हैं, दुनिया में हर कोई जानता है कि अमिताभ बच्चन प्रयागराज उत्तर प्रदेश से हैं और कई लोग प्रयागराज को कई कारणों से जानते हैं और आप उनमें से एक हैं. कई लोग मुझसे पूछते हैं कि क्या आप बिग बी के शहर से हैं?"
बातों का सिलसिला जारी रहता है और बिग बी मनोज से 80,000 रुपये का सवाल पूछते हैं. यह सवाल प्रयागराज शहर से ही जुड़ा हुआ था. सवाल था-
कवि द्वारा लिए गए पेन को संदर्भित करने के लिए किस शब्द का प्रयोग किया जाता है, जो आमतौर पर ग़ज़ल के अंतिम जोड़े में देखा जाता है?
A.. तखल्लुस
B. मतला
C. काफियाह
D. रदीफ
सवाल का गलत जवाब दे बैठा कंटेस्टेंट
इस सावल से मनोज कुमार विकल्प B और C ऑप्शन के बीच कन्फयूज हो जाते हैं. फिर वह 50:50 लाइफ को चुन लेते हैं. इस पर भी उन्हें गलत जवाब मिलता है तो वह आखिरी लाइफलाइन वीडियो कॉल ए फ्रेंड को सलेक्ट करते हैं. अपने दोस्त महेंद्र से बात करने के बाद भी उन्हें जवाब को लेकर कनफ्यूजन ही रहता है और वह कॉल काट देते हैं. आखिर में मनोज कुमार इस सवाल का जवाब ऑप्शन B के तौर पर चुनकर लॉक कर देते हैं. अमिताभ बच्चन ने बताते हैं कि यह गलत जवाब है.
बिग बी ने बताया सरनेम बच्चन का असली मतलब
अमिताभ बच्चन थोड़ा निराश दिखते हैं और कहते हैं कि उन्हें लगा कि मनोज कुमार इस सवाल का जवाब आसानी से दे पाएंगे क्योंकि वे प्रयागराज शहर से हैं. बिग बी कहते हैं कि सही जवाब ऑप्शन A था. यहां बिग बी बातों-बातों में अपने यूनिक सरनेम बच्चन से जुड़ा एक बड़ा खुलासा भी कर बैठते हैं. उन्होंने बताया कि, उनका सरनेम बच्चन भी तखल्लुस या पेन नेम है. बच्चन को सरनेम के रूप में इस्तेमाल करने वाले अमिताभ पहले व्यक्ति हैं. बिग बी से यह बात सुनकर कंटेस्टेंट भी हैरान रह जाता है. बहरहाल मजेदार बात ये है कि बहुत कम लोगों को ही अमिताभ बच्चन के सरनेम का मतलब पता था जो अब ज्यादातर लोगों को पता लग चुका है.
कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं मेगास्टार
बॉलीवुड के सुपरस्टार और अभिनेता अमिताभ बच्चन के दोबारा कोरोना संक्रमित होने की खबरें सामने आई हैं. अभिनेता मंगलवार कोविड पॉजिटिव पाए गए, उन्होंने खुद इसकी जानकारी ट्वीट कर दी है. साथ ही अपने संपर्क में आने वाले लोगों से टेस्ट कराने की भी अपील की.