Kaun Banega Crorepati 14 Promo: सोनी टीवी पर प्रसारित होने वाला क्विज रियलिटी शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ को सालों से अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) होस्ट कर रहे हैं. यूं तो बिग बी लोगों के साथ सामंजस्य बिठाना अच्छे से जानते हैं और शो के दौरान खूब मस्ती भी करते हैं, लेकिन कई बार कंटेस्टेंट कुछ ऐसी बातें कह जाते हैं, जिसे सुनकर बिग बी के भी होश उड़ जाते हैं. हालिया एपिसोड में भी कुछ ऐसा ही हुआ. जब बिग बी ने कंटेस्टेंट से पूछा कि, वह प्राइज मनी से अपने पति को क्या गिफ्ट करेंगी तो उनके जवाब ने एक्टर को भी हैरान कर दिया.


‘कौन बनेगा करोड़पति 14’ (Kaun Banega Crorepati 14) के अपकमिंग एपिसोड में बैंगलोर से अनु वर्गीस दिखाई देंगी, जो पेशे से एक डॉक्टर हैं. शो में अनु के साथ कंपेनियन के रूप में उनके पति भी मौजूद हुए. हाल ही में, सोनी टीवी ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक लेटेस्ट प्रोमो शेयर किया है, जिसमें कंटेस्टेंट कहती नजर आ रही हैं कि, वह अपने पति को प्राइज मनी से कुछ भी नहीं देंगी.


75 लाख जीतने पर भी नहीं देंगी गिफ्ट


वीडियो की शुरुआत होती है, अनु के 50 लाख रुपये के जीतने से. इसके बाद अमिताभ कंटेस्टेंट से पूछते हैं, “पति को क्या गिफ्ट देंगी आप”. तब कंटेस्टेंट कहती हैं कि, वह कुछ भी नहीं देंगी. इसके बाद अमिताभ बच्चन एलान करते हैं कि, कंटेस्टेंट 75 लाख रुपये जीत गईं. इस दौरान बिग बी कहते हैं कि, उन्हें विश्वास नहीं हो रहा है. फिर सभी कंटेस्टेंट के लिए तालियां बजाते हैं. बिग बी उनसे कहते हैं कि, “अभी भी आप उन्हें कुछ भी नहीं देंगी.” फिर कंटेस्टेंट बताती हैं कि, वह खुद उन्हें कोई गिफ्ट नहीं देते हैं. इसलिए वह भी नहीं देती हैं. आखिर में अमिताभ कहते हैं कि, अब आप थोड़ा बहुत उन्हें भी दे दीजिएगा.






क्या बनेंही पहली करोड़पति?


खैर, अनु 1 करोड़ के सवाल को पार कर पाती हैं या नहीं ये तो अपकमिंग एपिसोड में ही देखने को मिलेगा. अगर ऐसा होता है तो वह इस सीजन की पहली करोड़पति बन जाएंगी. शो में टॉप प्राइज मनी 7.5 करोड़ रुपये है.


यह भी पढ़ें


KBC 14: बारह लाख 50 हजार जीतने से चूका कंटेस्टेंट, मैथ का एक्सपर्ट होने बाद भी नहीं दे पाया इस सवाल का जवाब...


DID Super Moms: उर्मिला मातोंडकर के साथ ‘सात समुंदर’ पर चंकी पांडे ने लगाए जोरदार ठुमके, खुद को बताया 'किस्मत वाला'