KBC 14: नवरात्रि पर अमिताभ बच्चन ने केबीसी में की स्पेशल अनाउंसमेंट, बताया- इस हफ्ते क्या होगा खास
Kaun Banega Crorepati 14: नवरात्रि के मौके पर अमिताभ बच्चन ने ‘कौन बनेगा करोड़पति 14’ में खास अनाउंसमेंट की है.
Kaun Banega Crorepati 14 Update: क्विज रियलिटी शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ (Kaun Banega Crorepati) की शुरुआत साल 2000 में हुई थी और तभी से ये शो दर्शकों का पसंदीदा बन गया था. सोनी टीवी के इस शो में क्विज गेम होता है, ऐसे कंटेस्टेंट आते हैं जो अपनी कहानी से दर्शकों को प्रेरित करते हैं, केबीसी (KBC) मेकर्स भी हर खास मौके पर इसे दिलचस्प बनाने की कोशिश में लग जाते हैं. उदाहरण के लिए जब केबीसी का 14वां सीजन प्रसारित होने वाला था तो देश के 75 साल पूरे होने पर प्राइज मनी की लिस्ट में 75 लाख का स्लोट जुड़ा था. साथ ही फर्स्ट एपिसोड में देश के हित में काम करने वाले कई राष्ट्रीय पुरस्कार सम्मानित लोग आए थे.
अब नवरात्रि (Navratri) शुरू हो गए हैं, ऐसे में केबीसी 14 ने इसे खास बनाने के लिए इसमें एक ट्विस्ट जोड़ा है. 26 सितंबर 2022 से नवरात्रि (Navratri) शुरू हो गए हैं, जिसमें मां दुर्गा के 9 रूपों की पूजा की जाती है. केबीसी में हमेशा से होस्ट अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) महिलाओं के हक के लिए बात करते हुए देखा जाता है. ऐसे में नवरात्रि के मौक पर उन्होंने एक खास घोषणा की है.
केबीसी 14 में नवरात्रि स्पेशल
दरअसल, ‘कौन बनेगा करोड़पति 14’ (Kaun Banega Crorepati 14) के बीते एपिसोड में आरती बजाज हॉटसीट पर बैठी थीं. वह शो में 25 लाख रुपये जीतकर घर गईं. उनके गेम से बाहर होने के बाद अमिताभ बच्चन ने खुलासा किया कि, इस हफ्ते शो में नवरात्रि स्पेशल होगा. इस पूरे हफ्ते शो में भारत के विभिन्न राज्यों से 9 स्पेशल महिला कंटेस्टेंट्स आएंगी. बिग बी ने उन्हें इनवाइट किया और उनका परिचय दिया.
बिग बी ने बोली पंजाबी
बीते एपिसोड में पंजाब की रहने वाली आरती बजाज ने अमिताभ बच्चन से डिमांड की थी कि, वह अपने शहंशाह वाले डायलॉग को पंजाबी में बोले. इसके बाद अमिताभ बच्चन ने ‘रिश्ते में तो हम तुम्हारे बाप लगते हैं नाम है शहंशाह’ वाले डायलॉग को पंजाबी लहजे में बोलकर दर्शकों का दिल जीत लिया था.
यह भी पढ़ें