Kaun Banega Crorepati 14: कंटेस्टेंट की कहानी सुन अमिताभ बच्चन को याद आते हैं अपने स्ट्रगल के दिन, बोले - मुझे जॉब मिल गई
Kaun Banega Crorepati 14: हाल ही में, 'कौन बनेगा करोड़पति' के होस्ट अमिताभ बच्चन ने शो के 14वें सीजन के आने की खुशी जाहिर की है.
![Kaun Banega Crorepati 14: कंटेस्टेंट की कहानी सुन अमिताभ बच्चन को याद आते हैं अपने स्ट्रगल के दिन, बोले - मुझे जॉब मिल गई Kaun Banega Crorepati 14 Amitabh Bachchan talk about the show and his struggle as actor Kaun Banega Crorepati 14: कंटेस्टेंट की कहानी सुन अमिताभ बच्चन को याद आते हैं अपने स्ट्रगल के दिन, बोले - मुझे जॉब मिल गई](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/08/04/c525e15a0711193792d5f681eb745cf31659586948_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Kaun Banega Crorepati 14: सोनी टीवी पर प्रसारित होने वाला क्विज शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ (Kaun Banega Crorepati) का 13वां सफल सीजन रहा. अब इसका 14वां सीजन भी आ रहा है. दर्शक इसके शुरू होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. शो हमेशा से ही दर्शकों का मनोरंजन और ज्ञान बढ़ाने का काम करता आ रहा है. सालों से इस शो को दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) होस्ट कर रहे हैं.
हाल ही में, एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित में अमिताभ बच्चन ने शो और कंटेस्टेंट्स के साथ अपने जुड़ाव के बारे में बात की. जब अमिताभ बच्चन से पूछा गया कि, शो में वापसी को लेकर वह कितने खुश हैं. तब एक्टर ने कहा, “मुझे नौकरी मिल गई. मैं आने वाले हर कंटेस्टेंट के साथ रिलेट कर सकता हूं. लोग सोचते होंगे कि, मैं ये सिर्फ प्रभाव को लेकर कह रहा हूं, लेकिन सभी जानते हैं कि, मेरा भी शुरुआती चरण काफी विनम्र था, जब मैं मुंबई आया था. इसलिए, जब कंटेस्टेंट अपनी जर्नी शेयर करता है तो मैं उससे कनेक्ट हो सकता हूं.”
अमिताभ बच्चन ने बताया कि, उन्हें खुशी है कि, शो बुजुर्ग लोगों को भी कनेक्ट कर रहा है. एक्टर ने कहा, “मुझे खुशी है कि हमारा शो बुजुर्ग नागरिकों के साथ जुड़ने में सक्षम है जो घर पर रहना चाहते हैं और घर पर शांति से टीवी देखने का आनंद लेते हैं. साथ ही सवालों के जवाब देते हैं. मुझे लगता है कि, यह शो की सबसे अच्छी चीजों में से एक है.”
यह भी पढ़ें- Sa Re Ga Ma Pa Lil Champs 2022: सारेगामापा लिटिल चैंप्स के 9वें सीज़न का हुआ एलान, शो के पहले जज का नाम भी आया सामने
बता दें कि, शो का 14वां सीजन 7 अगस्त 2022 को शुरू होने वाला है. इसके पहले एपिसोड में आमिर खान (Aamir Khan) नजर आएंगे. बाकी पूरे हफ्ते में देश की वो हस्तियां दिखाई देंगी, जिन्हें नेशनल अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है. देश की आजादी के 75 साल पूरे होने पर शो महापर्व मना रहा है.
यह भी पढ़ें- पापा Raja Chaudhary को इग्नोर कर रहीं हैं पलक! मैसेज का नहीं देती हैं जवाब
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)