Kaun Banega Crorepati 14 Update: बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) को एक्टिंग के अलावा उनकी लाजवाब होस्टिंग के लिए भी जाना जाता है. बिग बी सालों से ‘कौन बनेगा करोड़पति’ को होस्ट कर रहे हैं और इन सालों में उन्होंने साबित किया है कि वह हर एज ग्रुप के साथ तालमेल बिठाना जानते हैं. बिग बी इस शो में कई बार अपनी बात भी करते दिखाई देते हैं. हाल ही में, वह कंटेस्टेंट के साथ अपना वेट और मैथ को लेकर अपना डर साझा करते नजर आए.


दरअसल, ‘कौन बनेगा करोड़पति 14’ (Kaun Banega Crorepati 14) के 2 सितंबर 2022 के एपिसोड में कंटेस्टेंट के रूप में वेट लिफ्टर कोमल गुप्ता हॉटसीट पर बैठीं. उन्होंने बिग बी से फिर से उनका नाम अनाउंस करने के लिए कहा और बिग बी भी मान गए. इसके बाद अमिताभ बच्चन ने हमेशा के लिए गेम के रूल्स से कंटेस्टेंट को रूबरू कराया और गेम शुरू हुआ.


ट्रिग्नोमेट्री के सवाल पर अटके अमिताभ बच्चन


अमिताभ बच्चन ने कंटेस्टेंट कोमल से एक ट्रिग्नोमेट्री से जुड़ा एक सवाल किया. इसके बाद खुद बिग बी ने बताया कि, बी.एससी होने के बाद भी उन्हें ट्रिग्नोमेट्री नहीं आती है. उन्होंने कहा, “यह बहुत डरावना है. मैं भी नहीं जानता कि, इसे कैसे लिखना है. मुझे लगा कि मैं दिमागी हूं और मैंने बी.एससी किया.”


वेट पर घबराए अमिताभ बच्चन


वजन से जुड़े एक सवाल पर चर्चा करते हुए अमिताभ बच्चन ने बताया कि, उनका वजन 90 किलो है. इसके बाद अमिताभ अपना वजन कम करने के लिए कहते हैं. जब कोमल जवाब देती हैं, “लगता नहीं है. आप इतने फिट हो.” फिर बिग बी बोलते हैं, “क्या मेरा वजन ज्यादा है? मैं तब खाना बंद कर दूंगा."


खैर, कोमल गुप्ता 75 लाख रुपये पर क्विट कर देती हैं. वह घर 50 लाख रुपये के साथ वापस जाती हैं.


यह भी पढ़ें


'वो मेरा सब कुछ था'- एक्स बॉयफ्रेंड सुशांत सिंह को याद कर फूट-फूटकर रोईं Ankita Lokhande


Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: देवर-भाभी को हनीमून पर जाता देख भड़के फैंस, विराट और पाखी को किया जमकर ट्रोल