Kaun Banega Crorepati 14 Promo: हिंदी सिनेमा के शहंशाह अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) 22 साल से क्विज बेस्ड रियलिटी शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ को होस्ट कर रहे हैं. इस बीच बिग बी के सामने ऐसे कई कंटेस्टेंट्स आए, जो बिग बी को देख नर्वस हो गए. वहीं कई कंटेस्टेंट ने तो अमिताभ बच्चन की ही बोलती बंद कर दी है. आने वाले एपिसोड में भी अमिताभ बच्चन एक कंटेस्टेंट की वजह से टेंशन में आ जाएंगे. इसका प्रोमो सोनी चैनल ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है. आइए आपको दिखाते हैं.


अमिताभ बच्चन इन दिनों ‘कौन बनेगा करोड़पति 14’ (Kaun Banega Crorepati 14) को होस्ट कर रहे हैं. सीजन के आने वाले एपिसोड में डॉ रोहित गुप्ता हॉटसीट पर बैठे हुए नजर आएंगे. रोहित गुप्ता ने केबीसी के मंच पर इतना अच्छा गेम खेला कि, बिग बी भी उनके मुरीद हो गए. सामने आए प्रोमो में अमिताभ बच्चन कहते नजर आए, “आपने बहुत अच्छा गेम खेला. इतनी लाइफलाइन न होने के बावजूद आपने अच्छा खेला. आपने बहुत परिश्रम किया है.” फिर बिग बी उन्हें पानी के लिए पूछते हैं और टहलने के लिए कहते हैं.


बिग बी को हो गई टेंशन


यही नहीं, अमिताभ बच्चन को भी टेंशन हो जाती है. बिग बी कहते हैं, “हमको टेंशन हो जाता है. हम थोड़ा सा घूम लेते हैं.” इसके बाद कंटेस्टेंट कहते हैं, “दिवाली का फेस्टिवल है. मैंने सुना है कि, आपको पटाखों का बहुत शौक है.” इस पर बिग बी अपने साथ हुए एक हादसे को याद करते हैं. बिग बी ने कहा, “कई बार पटाखों के चलते गलतियां भी हो जाती हैं. एक बार मेरे साथ भी हुआ. मैंने एक को देखा कि, वह हाथ में अनार लेकर जला रहा है. देखने में वह बहुत सुंदर लग रहा था तो मैंने भी ऐसा ही किया, लेकिन अनार मेरे हाथ में ही फट गया. मेरा पूरा हाथ जल गया था.” बिग बी लोगों को सावधानी से पटाखे जलाने के लिए कहते हैं और सलाह देते हैं कि, पटाखे जलाने के समय उनके आसपास पानी या गीली खाट होनी चाहिए.






यह भी पढ़ें- Bigg Boss 16: अंकित ने प्रियंका को किया प्रपोज तो शालीन ने टीना को बताया दिल का हाल, दो ग्रुप में बंटे लड़के-लड़कियां