इस वजह से पिता की तरह कवि नहीं बने अमिताभ बच्चन, KBC 14 में किया खुलासा
Kaun Banega Crorepati 14: 'कौन बनेगा करोड़पति 14' के लेटेस्ट एपिसोड में अमिताभ बच्चन ने खुलासा किया है कि, आखिर वह क्यों अपने पिता हरिवंश राय बच्चन की तरह कवि नहीं बने.
Amitabh Bachchan On Not Being A Poet: बॉलीवुड के शहंशाह कहे जाने वाले अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) देश के दिग्गज कवि हरिवंश राय बच्चन (Harivansh Rai Bachchan) के बेटे हैं. उनकी मां तेजी बच्चन (Teji Bachchan) भी सोशल एक्टिविस्ट रह चुकी हैं. कई बार बच्चे अपने पिता के नक्शेकदम पर चलते हैं, लेकिन अमिताभ बच्चन के साथ ऐसा नहीं था. उन्होंने कवि बनने की बजाय एक्टिंग में हाथ आजमाया और आज वह महानायक कहे जाते हैं. हाल ही में, जब उनसे पूछा गया कि, क्या वह घर में कविताएं लिखते हैं तो एक्टर ने मना कर दिया और साथ ही इसकी वजह भी बताई.
ये बात सभी जानते हैं कि, अगर अमिताभ बच्चन किसी शो को होस्ट करेंगे तो वह शो तो हिट होगा ही, साथ ही फैंस को बिग बी के बारे में बहुत कुछ जानने का मौका भी मिलेगा. सालों से अमिताभ बच्चन ‘कौन बनेगा करोड़पति’ (Kaun Banega Crorepati) को होस्ट कर रहे हैं. इसका 14वां सीजन इन दिनों चर्चाओं में हैं. अमिताभ बच्चन इस शो में अपनी जिंदगी से जुड़े कई दिलचस्प किस्से दुनिया को बता चुके हैं और अब उन्होंने बताया कि, आखिर वह क्यों कविताएं नहीं लिखते हैं. लेटेस्ट एपिसोड में कानपुर के अनिल माथुर हॉटसीट पर बैठे. अमिताभ बच्चन ने उनका स्वागत किया और फिर गेम को आगे बढ़ाया.
अमिताभ बच्चन ने बताया क्यों नहीं बने कवि
अनिल माथुर के साथ गेम गेम के बीच अमिताभ बच्चन ने कविताएं न लिखने की वजह का खुलासा किया. जब कंटेस्टेंट ने उनसे पूछा कि, क्या उन्हें भी अपने दिवंगत पिता हरिवंश राय बच्चन की तरह कविताएं लिखने की आदत है? इस पर बिग बी ने कहा, “मैं कविता नहीं लिखता। मेरे घर में मेरे पिता कवि थे। जब मैं बड़ा हो रहा था और काम करने लगा, तब मेरी मां ने मुझसे कवि न बनने के लिए कहा. उन्होंने कहा था, 'घर में एक कवि काफ़ी है'.”
यह भी पढ़ें
Munawar Faruqui ने किया खुलासा 'आत्महत्या को लेकर आते थे विचार', कहा- सुशांत सिंह की मौत के बाद...