Kaun Banega Crorepati 14: हिंदी सिनेमा के दिग्गज महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) किसी शो को होस्ट करें और मजेदार किस्सों का जिक्र ना हो, ऐसा हो ही नहीं सकता है. साल 2000 में अमिताभ बच्चन ने ‘कौन बनेगा करोड़पति’ को होस्ट करना शुरू किया था और तब से लेकर आज तक बिग बी ने कंटेस्टेंट और दर्शकों के साथ अपनी जिंदगी से जुड़े कई खुलासे किए हैं. इन दिनों वह ‘कौन बनेगा करोड़पति’ का 14वां सीजन होस्ट कर रहे हैं. गेम के बीच कभी वह अपने स्ट्रगल के दिन याद करते हुए नजर आते हैं तो कभी नई चीजों को सीखने के लिए बेताब दिखते हैं.
अब अमिताभ बच्चन ने स्कूल के दिनों का मजेदार किस्सा शेयर किया है. दरअसल, केबीसी 14 (KBC 14) के लेटेस्ट एपिसोड में नैनीताल के रहने वाले प्रशांत शर्मा हॉटसीट पर बैठे. प्रशांत शर्मा होटल मैनेजमेंट यूनिवर्सिटी के डीन हैं. अमिताभ और प्रशांत ने एक-दूसरे के साथ खूब सारी बातचीत की. इस बीच अमिताभ बच्चन ने अपने स्कूल के दिनों का किस्सा शेयर किया है.
इस वजह से फांद जाते थे दीवार
अमिताभ बच्चन ने शो में खुलासा किया है कि, उनकी स्कूलिंग भी नैनीताल में ही हुई है. जब प्रशांत ने उनसे पूछा कि, उनका फेवरेट रेस्तरां कौन सा था. इस पर बिग बी ने बताया, “उस समय रोटी के साथ एक पकोड़ा बहुत बढ़िया बनता था, जहां हमारा कॉलेज था. आलू की सब्जी होती थी, रोटी में बांधकर मिलती थी. बहुत अच्छा लगता था खाने में. उसके लिए हम दीवार तोड़कर बाउंड्री वॉल तोड़ कर जाते थे.”
लड़कियों को देखने के लिए अमिताभ बच्चन करते थे ऐसा काम
अमिताभ बच्चन सिर्फ रेस्तरां के लिए नहीं, बल्कि लड़कियों को देखने के लिए भी अक्सर दीवार फांद जाया करते थे. उन्होंने मजेदार किस्सा बताते हुए कहा, “हमारे लिए चारदीवारी से भागना बहुत आसान था, क्योंकि हमारे स्कूल के बगल में एक गर्ल्स स्कूल था और उन्हें देखने के लिए हम हमेशा दीवार से चढ़कर जाते थे.”
यह भी पढ़ें
जब 11 महीने की बेटी को छोड़ शुभांगी अत्रे को आना पड़ा था मुंबई, पति के खिलाफ उठाया था ये कदम