KBC 14: जब गिफ्ट्स घर लाते हैं Amitabh Bachchan, पत्नी जया का होता है ऐसा रिएक्शन, बोले- माहौल खराब हो जाता है
Kaun Banega Crorepati 14: क्विज शो 'कौन बनेगा करोड़पति 14' में होस्ट अमिताभ बच्चन ने खुलासा किया है कि, जब वह अपने घर में गिफ्ट लाते हैं तो उनकी पत्नी जया बच्चन का क्या रिएक्शन होता है.
![KBC 14: जब गिफ्ट्स घर लाते हैं Amitabh Bachchan, पत्नी जया का होता है ऐसा रिएक्शन, बोले- माहौल खराब हो जाता है Kaun Banega Crorepati 14 Amitabh Bachchan Told What Jaya Bachchan Reaction When He takes Gift From Fans KBC 14: जब गिफ्ट्स घर लाते हैं Amitabh Bachchan, पत्नी जया का होता है ऐसा रिएक्शन, बोले- माहौल खराब हो जाता है](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/11/18/f1d7493a52a00f5f1c5915b5800c10eb1668749424138454_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Kaun Banega Crorepati 14: सदी के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) कई दशकों से फिल्म इंडस्ट्री पर राज कर रहे हैं. उन्होंने ‘बागबान’, ‘मोहब्बतें’, ‘काला पत्थर’, ‘डॉन’, ‘जंजीर’, ‘अग्निपथ’ समेत सैकड़ों सुपरहिट फिल्मों में काम किया है. ऐसे में ये कहना गलत नहीं होगा कि, उनकी फैन फॉलोइंग करोड़ों में है. बिग बी के फैंस उनके लिए आए दिन गिफ्ट्स भेजा करते हैं. हाल ही में, बिग बी ने खुलासा किया कि जब भी वह फैंस के द्वारा मिले गिफ्ट्स को घर लाते हैं तो उनकी पत्नी जया बच्चन (Jaya Bachchan) का क्या रिएक्शन होता है.
‘कौन बनेगा करोड़पति 14’ (Kaun Banega Crorepati 14) में अमिताभ बच्चन ने बताया कि, कैसे उनके फैंस उनका ऑटोग्राफ लेने के लिए बेताब रहते हैं और जब कभी वह भूल जाते हैं ऑटोग्राफ देना तो उनके फैंस उन्हें याद दिलाते हैं. बिग बी ने कहा कि, दर्शक उनके ग्राहक हैं जिनके बिना उनका कारोबार नहीं चल सकता है. बिग ने आगे बताया कि, हर रोज उन्हें ढेर सारे गिफ्ट्स मिलते हैं. वह उन्हें अपने कमरे में ले जाते हैं और कम से कम डेढ़-दो घंटे हर रोज ऑटोग्राफ देते हैं.
फैंस बिग बी को दिलाते हैं याद
अमिताभ बच्चन ने बताया कि, अगर वह ऐसा न करें तो उनके फैंस उन्हें नखरीले समझ लेते हैं. बिग बी ने ये भी खुलासा किया कि, कुछ ऐसे फैंस भी हैं जो दो बार आते हैं और उन्हें याद दिलाते हैं कि, उन्होंने पिछली बार उन्हें गिफ्ट दिया था, क्या उन्होंने उसका इस्तेमाल किया. बिग बी ने कहा कि, वह फैंस से माफी मांगते हैं और कहते हैं कि, इतना सब याद रख पाना मुश्किल है.
जया बच्चन लगाती हैं बिग बी की क्लास!
बात यहीं खत्म नहीं होती है. फैंस का बिग बी को गिफ्ट दिए जाने के बाद जब वह लेकर घर आते हैं तो घर में भी उनकी क्लास लगती है. जया बच्चन शक करती हैं कि, आखिर उन्हें इतने गिफ्ट कहां से मिले. बिग बी ने कहा, “मैं बता नहीं सकता हूं. घर में वातावरण बहुत खराब हो जाता है. आप समझ गए ना सर. वो पूछती हैं हमसे, ये सब कहां से आया? हम कहते हैं, ये सब हमारे प्रशंसक हैं. वह पूछती हैं, अब रखेंगे कहां उसको? सारा कमरा भर जाता है.”
यह भी पढ़ें- Bigg Boss 16: साजिद खान से हुआ अर्चना गौतम का पंगा, बोलीं- बिग बॉस में बुढ़ापे में क्यों आया?
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)