KBC 14: अमिताभ बच्चन के लिए कंटेस्टेंट लेकर आईं हिमाचली टोपी और स्कार्फ, बिग बी ने अंकिता से खाने को लेकर पूछा ये सवाल
KBC 14: कौन बनेगा करोड़पति 14 में बुधवार को कंटेस्टेंट अंकिता शर्मा हॉटसीट पर बैठीं. हिमाचल प्रदेश की अंकिता शो के होस्ट अमिताभ बच्चन के लिए एक खास गिफ्ट लेकर आईं.
![KBC 14: अमिताभ बच्चन के लिए कंटेस्टेंट लेकर आईं हिमाचली टोपी और स्कार्फ, बिग बी ने अंकिता से खाने को लेकर पूछा ये सवाल kaun banega crorepati 14 Ankita sharma brings a special Himachal topi and scarf for Amitabh Bachchan KBC 14: अमिताभ बच्चन के लिए कंटेस्टेंट लेकर आईं हिमाचली टोपी और स्कार्फ, बिग बी ने अंकिता से खाने को लेकर पूछा ये सवाल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/09/29/ba954a3ab099b1d364c86f03efd954291664418575879355_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Kaun Banega Crorepati 14: टीवी के क्विज रियलिटी शो कौन बनेगा करोड़पति 14 (Kaun Banega Crorepati 14) के हर एपिसोड में अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) कंटेस्टेंट के साथ ढेर सारी मस्ती करते हैं. उन्हें गेम खिलाने के साथ वह उनसे बातचीत भी करते हैं और उनसे जुड़ी कई चीजें जानने की कोशिश करते हैं. बुधवार के एपिसोड में हॉटसीट पर हिमाचल प्रदेश से आईं अंकिता शर्मा बैठीं. जिनके साथ बिग बी ने ढेर सारी बातें की. अंकिता अमिताभ बच्चन के लिए एक खास तोहफा भी लेकर आईं थीं जो उन्होंने सभी के सामने दिया. ये गिफ्ट पाकर बिग बी बहुत खुश हो गए. अंकिता ने शो की शुरुआत करने से पहले बिग बी से पूछा कि क्या वह अपने माता-पिता का आशीर्वाद ले सकती हैं? उसके बाद उन्होंने बिग बी को खास गिफ्ट दिया.
अंकिता ने शो की शुरुआत करते ही बिग बी को हिमाचली टोपी और स्कार्फ दिया. इसके साथ ही उन्होंने बिग बी से ये टोपी और स्कार्फ पहनने की रिक्वेस्ट भी की.
View this post on Instagram
बिग बी ने पूछा ये सवाल
हिमाचल प्रदेश के तकीरा की रहने वाली अंकिता अपनी गिफ्ट शॉप चलाती हैं. शो में कुछ सवालों के बाद बिग बी ने अंकिता से पूछा कि वह कुछ खाना-वाना बना लेती हैं? अंकिता ने जवाब दिया- हां, मुझे खाना बनाना आता है लेकिन सिंपल खाना जैसे दाल, चावल या सब्जी मेरी मां बनाती हैं. मैं स्पेशल खाना पास्ता या मोमोज बनाती हूं. अंकिता को बीच में टोकते हुए बिग बी कहते हैं कि मैंने ये मोमोज का नाम बहुत सुना है लेकिन मुझे नहीं पता ये मोमोज क्या है. इस पर अंकिता कहती हैं कि वह उनको मोमोज बनाकर खिलाएंगी. इस पर बिग बी कहते हैं कि इतना लंबा इंतजार कौन करेगा. ये बहुत ही अजीब नाम है मोमो. आपक मुंह का टेस्ट चला जाएगा जब कोई आपसे कहेगा मोमो खाओगे.
अंकिता ने केबीसी में सवालों के जल्दी-जल्दी जवाब दिए. वह 80 हजार रुपये जीत चुकी हैं.
ये भी पढ़ें: Brahmastra Review: 'ब्रह्मास्त्र' के नेगेटिव रिव्यू पर अयान मुखर्जी ने तोड़ी चुप्पी, कहा- मैं सही फीडबैक का इंतजार...
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)