Kaun Banega Crorepati 14: टीवी रिएलिटी शो कौन बनेगा करोड़पति का सीजन 14 (Kaun Banega Crorepati Season 14) शुरू हो चुका है. केबीसी का 14वां सीजन धीरे-धीरे टीआरपी लिस्ट में आगे बढ़ रहा है. लोगों को ये शो बहुत पसंद आ रहा है. इस बार भी महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ही इस रिएलिटी शो को होस्ट कर रहे हैं. इस बार शो में काफी दिलचस्प कंटेस्टेंट शिरकत कर रहे हैं. केबीसी का लेटेस्ट प्रोमो जारी हुआ है जिसमें हॉट सीट पर ऐश्वर्या (Aishwarya) पहुंची हैं, जी नहीं ये बिग बी की बहूरानी ऐश्वर्या राय बच्चन नहीं हैं. ये एक कंटेस्टंट हैं जिसने मेडास्टार अमिताभ बच्चन को अजब-गजब दुविधा में डाल दिया.
हॉटसीट पर जब बैठी ऐश्वर्या
सोनी टीवी ने केबीसी (KBC) एक प्यारा सा प्रोमो वीडियो शेयर किया है. इसमें एक लड़की ने मेगास्टार अमिताभ की बोलती बंद कर दी है. उन्हें अजीब सी दुविधा में डाल दिया है. इस प्रोमो वीडियो को देखने के बाद फैंस में शो के प्रति एक्साइटमेंट बढ़ गई है. दरअसल शो में ऐश्वर्या नाम की एक कंटेस्टेंट हॉट सीट पर पहुंचती हैं. शो के होस्ट अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) भी इस खिलाड़ी को देख हैरान रह जाते हैं. सोशल मीडिया पर भी इस प्रोमो की काफी चर्चा हो रही है.
अमिताभ बच्चन को लिए आया फनी वीडियो
केबीसी के अगले एपिसोड (KBC 14 Latest Promo) में ऐश्वर्या नाम की कंटेस्टेंट अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) को अपनी एक मजाकिया वीडियो दिखाती हैं. वह अमिताभ बच्चन से वीडियो में कह रही होती हैं कि 'नमस्ते हम गजोधर चाची बोल रहे हैं. ऊं का है कि सुबह से एटीट्यूड में है केबीसी में सिलेक्शन हो गया है ना और बच्चन जी आप तो हमारे दिल की धड़कन बढ़ा ही देते हो.' फिर अमिताभ बच्चन कहते हैं.
ऐश्वर्या का नाम सुन सकपका गए बिग-बी
इसके बाद हॉट सीट पर बैठी ऐश्वर्या पूछती हैं कि बता दीजिए ना कौन ज्यादा पसंद है, गजोधर चाची या ऐश्वर्या? इस सवाल पर बिग बी शर्माकर मुंह छिपाने लगते हैं और सिचुएशन से बाहर निकलने के लिए कहते हैं कि अगला प्रश्न ये है. इस बात पर शो में बैठे सभी दर्शक हंसने लगते हैं.
ऐश्वर्या नाम की ये कंटेस्टेंट खुद एक एंटरटेनर हैं और फनी वीडियो से दर्शकों का मनोरंजन करती हैं, रजोधर चाची के किरदार से वह सोशल मीडिया पर फनी रील वीडियो बनाती हैं. ऐश्वर्या को दर्शक अगले एपिसोड में क्विज खेलते देखेंगे.