KBC 14: 'एक छोड़ो तो दूसरी मिल जाती...', केबीसी कंटेस्टेंट ने Amitabh Bachchan की इस ऑन-स्क्रीन लव स्टोरी पर किया मजेदार कमेंट
Kaun Banega Crorepati 14: क्विज बेस्ड रियलिटी शो 'कौन बनेगा करोड़पति 14' के बीते एपिसोड में एक कंटेस्टेंट ने अमिताभ बच्चन की ऑनस्क्रीन लव स्टोरी पर कमेंट किया.
![KBC 14: 'एक छोड़ो तो दूसरी मिल जाती...', केबीसी कंटेस्टेंट ने Amitabh Bachchan की इस ऑन-स्क्रीन लव स्टोरी पर किया मजेदार कमेंट Kaun Banega Crorepati 14 contestant commented Amitabh Bachchan love story in Sooryavansham KBC 14: 'एक छोड़ो तो दूसरी मिल जाती...', केबीसी कंटेस्टेंट ने Amitabh Bachchan की इस ऑन-स्क्रीन लव स्टोरी पर किया मजेदार कमेंट](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/10/15/21f80e55c6c8811db96f95d031565ae61665819474178454_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Kaun Banega Crorepati 14 Update: क्विज बेस्ड रियलिटी शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ को होस्ट करते हुए बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) को करीब दो दशक से ज्यादा का समय हो गया है. इन सालों में अमिताभ बच्चन का कंटेस्टेंट के प्रति जो व्यवहार रहा, वो काबिल-ए-तारीफ है. उन्होंने किसी भी एज ग्रुप के कंटेस्टेंट को असहज महसूस नहीं कराया. यही वजह है कि, कंटेस्टेंट खुलकर बिग बी से हर बात कह पाते हैं. हाल ही में, एक कंटेस्टेंट ने अमिताभ बच्चन की ऑन-स्क्रीन लव स्टोरी पर मजेदार कमेंट किया.
दरअसल, बीते एपिसोड में हॉटसीट पर बिहार के रहने वाले रजत शर्मा बैठे, जो पेशे से एक बिजनेसमैन हैं. उन्होंने केबीसी के मंच पर बिग बी के साथ कई यादगार पल बिताए और अपनी जिंदगी से जुड़ी दिलचस्प बातें भी कीं. कंटेस्टेंट ने बताया कि, उन्होंने शो में पहुंचने के लिए अपने पिता के साथ कॉम्पटीशन किया था और वह जीत गए थे.
कंटेस्टेंट ने बिग बी की ऑनस्क्रीन लव स्टोरी पर किया कमेंट
गेम के दौरान अमिताभ बच्चन ने कंटेस्टेंट से पूछा कि, उनकी फेवरेट फिल्में कौन सी हैं? कंटेस्टेंट ने बताया कि, उन्हें ‘सूर्यवंशम’ (Sooryavansham) फिल्म बहुत पसंद है. कंटेस्टेंट ने कहा, “मुझे ये फिल्म बहुत पसंद है सर. इसमें जो आपकी लव स्टोरी दिखाई गई है ना सर, वह बहुत अद्भुत है.” बिग बी इसकी वजह पूछते हैं. तब कंटेस्टेंट रजत कहते हैं, “घर से निकल जाते हो आप सर, पहली छोड़ देती है सर, फिर दूसरी मिलती है. वह आपको कहां से कहां पहुंचा देती है सर. आप दोनों लोग कहां से कहां पहुंच जाते हो सर. जबरदस्त कहानी हो जाती है सर.” बिग बी ये सुनकर हैरान रह जाते हैं और फिर हंसने भी लगते हैं.
View this post on Instagram
अमिताभ बच्चन का शो ‘कौन बनेगा करोड़पति 14’ सोमवार से शुक्रवार हर रात 9 बजे सोनी चैनल पर प्रसारित होता है.
यह भी पढ़ें- KBC 14: अमिताभ बच्चन ने केबीसी में पूछा Kiara Advani से जुड़ा ये सवाल, क्या आपको पता है जवाब
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)