KBC 14: दो लाइफलाइन के बाद भी इस आसान सवाल का जवाब नहीं दे सका कंटेस्टेंट, गलत जवाब देकर हारे 80 हजार
Kaun Banega Crorepati 14: केबीसी 14 के लेटेस्ट एपिसोड में कंटेस्टेंट आसान सवाल का जवाब नहीं दे सका और वह भी दो लाइफलाइन के बाद. आइए आपको बताते हैं क्या था सवाल.
Kaun Banega Crorepati 14 Update: सोनी टीवी पर आने वाला क्विज रियलिटी शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ एक ऐसा शो है, जहां आने के लिए हर कोई तरसता है. आम जनता से आई कंटेस्टेंट के लिए यही बड़ी बात होती है कि, वह हॉटसीट तक भी पहुंचे. अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के द्वारा होस्ट किए जाने वाला ‘कौन बनेगा करोड़पति 14’ शुरू होते ही अभी तक कई लोगों को लखपति बना चुका है, लेकिन कुछ लोग ऐसे भी हैं, जो वहां तक नहीं पहुंचे. इनमें से एक मनोज कुमार यादव भी हैं.
ऐश्वर्या रुपारेल के बाद मनोज कुमार यादव ने हॉटसीट की शोभा बढ़ाई थी. मनोज पेशे से एक स्कूल टीचर हैं, जो मुजफ्फरपुर में सरकारी स्कूल में पढ़ाते हैं. जब मनोज अमिताभ बच्चन के सामने हॉटसीट पर बैठे तो वह इमोशनल हो गए है. उनका कहना था कि, बैक सीट से हॉटसीट पर आना उनके लिए काफी मायने रखता है. बहरहाल, मनोज अपने घर सिर्फ 10 हजार रुपये ले जा सके, क्योंकि वह 80 हजार रुपये के सवाल का गलत जवाब दे बैठे थे.
कंटेस्टेंट ने दिया गलत जवाब
अमिताभ बच्चन ने 80 हजार रुपये के लिए मनोज से सवाल किया था कि, शायर द्वारा लिए गए उपनाम के लिए किस शब्द का प्रयोग किया जाता है जो आमतौर पर गजल के अंतिम शेर में देखा जाता है? ऑप्शन थे, पहला- तखल्लुस, दूसरा- मतला, तीसरा- काफिया, चौथा- रदीफ. मनोज इस सवाल पर अटक गए. उनके पास दो लाइफलाइन थी. उन्होंने पहले 50:50 लाइफलाइन चुनी, जिसमें पहला और दूसरा ऑप्शन आया. मनोज इसको लेकर भी कंफ्यूज दिखे, तब उन्होंने अपनी दूसरी लाइफलाइन ‘फोन अ फ्रेंड’ का इस्तेमाल किया. हालांकि, दोस्त को भी इसका जवाब नहीं पता था. मनोज ने थकहार कर दूसरा ऑप्शन यानी मतला जवाब दिया, लेकिन सही जवाब तखल्लुस था. मनोज गलत जवाब देकर 80 हजार रुपये से हाथ धो बैठे और 10 हजार रुपये लेकर घर गए.
यह भी पढ़ें
Bigg Boss में सोनाली फोगाट और रुबीना के बीच हुआ था भयंकर झगड़ा, सलमान ने भी लगाई जमकर फटकार
'दोस्त नहीं मेरी मां जैसी थीं वो'...Sonali Phogat के निधन पर अब इस बिग बॉस स्टार का छलका दर्द