Kaun Banega Crorepati 14 Update: बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के द्वारा होस्ट किए जाने वाला सोनी टीवी का शो ‘कौन बनेगा करोड़पति 14’ सुर्खियों में बना हुआ है. क्विज शो में अभी तक देश के कोने-कोने से कई लोग आ चुके हैं और गेम खेलकर लाखों कमा चुके हैं, लेकिन कई कंटेस्टेंट गलत जवाब देकर प्राइज मनी गंवा भी चुके हैं. केबीसी 14 (KBC 14) एक ऐसा शो है, जो आपको लाखों-करोड़ों जीतने का मौका तो देता है, लेकिन एक गलत जवाब से आपकी प्राइज मनी हाथ से निकल जाती है.


‘कौन बनेगा करोड़पति 14’ (Kaun Banega Crorepati 14) के लेटेस्ट एपिसोड में एक कंटेस्टेंट को गलत जवाब देना नुकसानदायक साबित हुआ. पूजा बोबडे रोल ओवर कंटेस्टेंट थीं, जिन्होंने शुरू में अच्छे से गेम खेला, लेकिन 1 लाख 60 हजार रुपये के लिए एक आसान से सवाल का गलत जवाब दे बैठीं.


क्या था सवाल?


पूजा बोबडे से 1 लाख 60 रुपये के लिए अमिताभ बच्चन ने सवाल किया था, “2017 में, तमिलनाडु की एक जनजाति, ईरुला के सदस्य, इनमें से किसमें सहायता करने के लिए अमेरिका के फ्लोरिडा गए थे?” ऑप्शन दिए गए थे, पहला- अमरीकी सेना को प्रशिक्षण देने, दूसरा- मधुमक्खियों के छत्ते से शहद निकालने, तीसरा- दलदली नदियों को पार करने, चौथा- सांपों को पकड़ने. इसका सही जवाब था चौथा यानी सांपों को पकड़ने. हालांकि, पूजा ने इसका गलत जवाब दिया. उन्होंने तीसरे ऑप्शन यानी ‘दलदली नदियों को पार करने’ को लॉक किया. ये जवाब गलत था, इसलिए उन्होंने जो पैसे जीते थे वह भी गंवा दिए. वह सिर्फ 10 हजार रुपये की प्राइज मनी के साथ घर गईं.


अमिताभ बच्चन ने सुनाया स्कूल का किस्सा


पूजा बोबडे संग बातचीत में अमिताभ बच्चन ने बताया कि, स्कूल के दिनों में उन्हें बहुत सजा मिलती थी. स्कूल में उन्हें हर रोज क्लास के बाहर खड़ा कर दिया था. इसलिए उनका कोई भी फेवरेट टीचर नहीं हुआ करता था. स्कूल के समय उनकी हालत हमेशा खराब रहती थी. वहीं, टीचर पर क्रश होने के सवाल पर बिग बी ने पूजा से कहा था कि, अगर उनका किसी पर क्रश होगा भी तो वह नहीं बताएंगे.


यह भी पढ़ें


Amitabh Bachchan Crush: अमिताभ बच्चन का टीचर पर था क्रश, बोले- स्कूल में मेरी हालत...


KBC 14: कंटेस्टेंट ने इस आसान सवाल का जवाब देने में कर दी चूक, गंवाए 12 लाख 50 हजार