Kaun Banega Crorepati 14 Update: ‘कौन बनेगा करोड़पति’ एक ऐसा क्विज शो है, जिसके जरिए ना केवल लोगों को जनरल नॉलेज मिलती है, बल्कि आम लोगों को करोड़पति बनने का मौका भी मिलता है. साल 2000 में शुरू हुए इस शो में अभी तक कई कंटेस्टेंट्स करोड़पति बने हैं. दर्शक इसे काफी पसंद करते हैं. अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के द्वारा होस्ट किए जाने वाले इस शो का 14वां सीजन भी इन दिनों चर्चा में बने हुए हैं. अभी तक कई कंटेस्टेंट लखपति तो बन गए हैं, लेकिन करोड़पति बनने से चूक गए. एक कंटेस्टेंट तो जवाब आते हुए भी नहीं दे पाईं.
दरअसल, बीते एपिसोड में बैंगलोर की रहने वाली स्किन स्पेशलिस्ट अनु वर्गीस हॉटसीट पर बैठीं. अनु वर्गीस ने बहुत अच्छा गेम खेला और वह दूसरी ऐसी कंटेस्टेंट हैं, जिन्होंने धन अमृत यानी 75 लाख रुपये की प्राइज मनी जीती. हालांकि, अनु करोड़पति भी बन सकती थीं, लेकिन उन्होंने पीछे हटने का फैसला किया.
एक करोड़ के लिए क्या था सवाल?
अमिताभ बच्चन ने अनु वर्गीस से सवाल किया, “26 जवनरी 1950 को, भारत के पहले गणतंत्र दिवस के अवसर को चिह्नित करने के लिए जारी एक डाक टिकट में, इनमें से किस कृति की पंक्तियों को उकेरा गया था?” चार ऑप्शन दिए गए थे, पहला- सारे जहां से अच्छा, दूसरा- रघुपति राघव राजा राम, तीसरा- जन गण मन, चौथा- वन्दे मातरम. इस सवाल का सही जवाब है ‘रघुपति राघव राजा राम’ है.
जानते हुए भी नहीं दे पाईं जवाब
अनु को इस सवाल का जवाब पता था, लेकिन वह थोड़ी कंफ्यूज हो गई थीं. उन्हें लगा कि, इतना बड़ा नाम स्टांप पर कैसे आएगा. उन्होंने दूसरे ऑप्शन यानी रघुपति राघव राजा राम को लॉक करने का सोचा था, लेकिन वह चौथे यानी वन्दे मातरम को लॉक कर बैठीं. चूंकि ये जवाब गलत था, इसलिए वह करोड़पति नहीं बन पाईं. हालांकि, वह 75 लाख रुपये के साथ घर गईं. धन अमृत पड़ाव जीतने के बाद कंटेस्टेंट कोई रकम नहीं हारता है.
यह भी पढ़ें