Kaun Banega Crorepati 14 Update: क्विज रियलिटी शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ जब भी प्रसारित होता है, दर्शकों के बीच उत्साह बना रहता है. इसका 14वां सीजन इन दिनों काफी सुर्खियो में हैं. अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) द्वारा होस्ट किए जाने वाला रियलिटी शो में अभी तक कई कंटेस्टेंट भारी धनराशि अपने घर ले जा चुके हैं. हालांकि, कुछ कंटेस्टेंट ऐसे भी हैं, जो एक गलत जवाब देकर जीती धनराशि भी गंवा बैठे. लेटेस्ट एपिसोड में आए एक कंटेस्टेंट के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ.
दरअसल, ‘कौन बनेगा करोड़पति 14’ (Kaun Banega Crorepati 14) के बीते एपिसोड में रोलओवर कंटेस्टेंट बृजकिशोर सिंह आए, जो गुजरात में सूरत के रहने वाले हैं. वह पेशे से एक हीरा कारीगर हैं. बृजकिशोर ने बिग बी के साथ हीरे से जुड़ी बातें भी शेयर की थीं और असली व नकली हीरे की पहचान उन्हें बताई थी. 6 सितंबर के एपिसोड में वह 1,60,000 रुपये जीते थे और 7 सितंबर को उनका आगे का गेम शुरू हुआ.
3 लाख 20 हजार रुपये के लिए क्या था सवाल?
बृजकिशोर ने जब एक लाख 60 हजार रुपये जीते तो उनके लिए अगला सवाल 3 लाख 20 हजार रुपये के लिए पूछा जाना था. सवाल था, “इनमें से कौन सा शहर अंतराष्ट्रीय हीरा उद्योग के गढ़ के रूप में प्रसिद्ध है?”
ऑप्शन दिए गए थे, पहला- मॉस्को-रूस, दूसरा- वॉशिंगटन डीसी- अमेरिका, तीसरा- बूएनोस एरेस-अर्जेंटीना, चौथा- एंटवर्प-बेल्जियम. इसका सही जवाब था- वॉशिंगटन डीसी- अमेरिका.
हीरा कारीगर नहीं दे पाए जवाब
जब बृजकिशोर से ये सवाल किया गया तो लोगों को लगा कि, वह इस सवाल का जवाब बिना लाइफलाइन के दे देंगे या इसके साथ भी जीत जाएंगे, क्योंकि वह खुद हीरा कारीगर हैं. हालांकि, बृजकिशोर को इसका जवाब नहीं पता था. उन्होंने 50-50 लाइफलाइन ली और इसके बावजूद वह इस सवाल का सही जवाब नहीं दे सके. उन्होंने गलत जवाब दिया और वह 3 लाख 20 हजार रुपये जीतने से चूक गए. बृजकिशोर अपने घर 10 हजार रुपये लेकर गए.
यह भी पढ़ें
कभी एक वक्त का खाना Rakhi Sawant को नहीं होता था नसीब, आज नहीं हैं किसी पहचान की मोहताज