Kaun Banega Crorepati 14 Update: ‘कौन बनेगा करोड़पति’ पिछले 22 सालों से सोनी टीवी पर प्रसारित हो रहा है. ये एक क्विज बेस्ड शो है, जिसे लोग खूब पसंद करते हैं. इस प्लेटफॉर्म ने आम लोगों का करोड़पति बनने का सपना पूरा किया है. सालों से ये शो दर्शकों का पसंदीदा बना हुआ है. तीसरा सीजन छोड़ शुरू से अब तक इसे बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ही होस्ट कर रहे हैं. इसका 14वां सीजन इन दिनों खूब सुर्खियां बटोर रहा है. जहां शो में अमिताभ बच्चन अपने सीक्रेट्स शेयर करके दर्शकों को हैरान कर देते हैं, वहीं कुछ कंटेस्टेंट अपनी जिंदगी से जुड़ी कहानी बयां करके बिग बी को चौंका देते हैं. लेटेस्ट एपिसोड में भी कुछ ऐसा ही हुआ.


बिग बी और जया के लिए कंटेस्टेंट लाईं तोहफा


‘कौन बनेगा करोड़पति 14’ (Kaun Banega Crorepati 14) के बीते एपिसोड में फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट राउंड में सबसे पहले जवाब देने वाली रानी पाटीदार हॉटसीट पर पहुंचीं. वह मध्य प्रदेश की रहने वाली हैं और पटवारी के पद पर कार्यरत हैं. उन्होंने अमिताभ बच्चन को अपनी संघर्ष की कहानी बताई. उन्होंने बताया कि, वह मध्य प्रदेश के रतलाम में तीन फेमस चीज हैं, सेव, साड़ी और सोना. वह बिग बी और उनकी पत्नी जया बच्चन (Jaya Bachchan) के लिए सेव और साड़ी उपहार में लेकर आईं. साथ ही बिग बी से कहा कि, वह ज्वेलरी उन्हें गिफ्ट कर दें.  






संघर्ष की कहानी सुन हैरान बिग बी


शो में रानी पाटीदार ने बिग बी से शेयर किया कि, उनके पिता को लोग ताने देते थे, क्योंकि उनका कोई बेटा नहीं था. कंटेस्टेंट ने कहा, “मेरे माता-पिता ने मुझे पढ़ाने के लिए बहुत संघर्ष किया है. पापा को हमेशा बताया जाता था कि, आपका कोई महत्व ही नहीं है इस समाज में, क्योंकि आपका कोई बेटा नहीं है. मुझे पढ़ाने के लिए उन्होंने अपना घर तक छोड़ दिया. तभी से मैंने ठान लिया कि, मुझे कुछ करके दिखाना है.” बिग बी उनकी बातें सुनकर हैरान रह जाते हैं और कंटेस्टेंट के पिता के सामने हाथ जोड़ते हैं. साथ ही कहते हैं, “आज आपने हमें गौरवान्वित कर दिया है. आप कई लोगों के लिए एक उदाहरण हैं.”


यह भी पढ़ें


KBC 14: नवरात्रि पर अमिताभ बच्चन ने केबीसी में की स्पेशल अनाउंसमेंट, बताया- इस हफ्ते क्या होगा खास


KBC 14: पचास लाख के लिए बिग बी ने पूछा ‘सेना’ से जुड़ा ये सवाल, आरती बजाज ने क्विट किया गेम, क्या आप जानते हैं जवाब