Kaun Banega Crorepati 14: हिंदी सिनेमा के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के द्वारा होस्ट किए जाने वाला क्विज रियलिटी शो ‘कौन बनेगा करोड़पति 14’ चर्चाओं में बना हुआ है. शो में अभी तक बहुत कम ही कंटेस्टेंट हैं, जो 50 लाख रुपये पार कर पाए हों. यहां तक कि, अभी तक इस सीजन में करोड़पति की लिस्ट में भी कोई कंटेस्टेंट शामिल नहीं हो पाया है. हालांकि, कई कंटेस्टेंट लखपति जरूर बन चुके हैं. अमिताभ बच्चन के द्वारा पूछे जाने वाले सवालों का जवाब दे पाना हर किसी के बस की बात नहीं होती है.


बीते एपिसोड में अमिताभ बच्चन के सामने हॉटसीट पर नैनीताल (Nainital) के रहने वाले प्रशांत शर्मा बैठे, जो पेशे से होटल मैनेजमेंट यूनिवर्सिटी के डीन हैं. प्रशांत शर्मा ने अमिताभ बच्चन के साथ मिलकर इस एपिसोड को बहुत मजेदार बना दिया था. प्रशांत शर्मा 25 लाख रुपये जीत गए थे, लेकिन 50 लाख के सवाल का जवाब नहीं दे पाए थे.


क्या था सवाल?


प्रशांत शर्मा से 50 लाख रुपये के लिए सवाल किया गया था, “इनमें से किर्गिस्तान के लिए ट्यूलिप, मिस्त्र के लिए कमल, और यूक्रेन के लिए नारंगी क्या है?” ऑप्शन दिए गए थे, पहला- क्रांतियों के नाम, दूसरा- राष्ट्रीय झंडे पर वस्तुएं, तीसरा- राष्ट्रीय चिह्न या फिर सत्तारुढ़ पार्टी का चिह्न. इसका सही जवाब था ‘क्रांतियों के नाम.’


कंटेस्टेंट ने क्विट किया गेम


टीचर रह चुके प्रशांत शर्मा को इस सवाल का जवाब नहीं पता था. उन्होंने काफी विचार किया और रिस्क लेने की बजाय गेम को क्विट करने का फैसला किया. वह 25 लाख रुपये लेकर घर गए और एक बड़े अमाउंट के साथ भी वह बहुत खुश थे. अमिताभ बच्चन ने भी उनके इस फैसले की सराहना की थी.


प्रशांत और अमिताभ ने खूब की थी मस्ती


अमिताभ बच्चन और प्रशांत शर्मा के एपिसोड में ढेर सारी मस्ती हुई थी. होटल में नौकरी देने के लिए जहां कंटेस्टेंट ने अमिताभ बच्चन का इंटरव्यू लिया था, वहीं बिग बी ने भी बचपन के मजेदार किस्से शेयर किए थे.


यह भी पढ़ें


Munawar Anjali: अंजलि अरोड़ा के साथ काम करने से मुनव्वर फारुकी का इनकार, ‘लॉक अप’ शो में दिखे थे एक दूसरे के क्लोज


माही विज के प्लेन में लगी आग! हादसे में बाल-बाल बचीं एक्ट्रेस का झलका दर्द