KBC 14: बारह लाख 50 हजार जीतने से चूका कंटेस्टेंट, मैथ का एक्सपर्ट होने बाद भी नहीं दे पाया इस सवाल का जवाब...
Kaun Banega Crorepati 14: क्विज शो 'कौन बनेगा करोड़पति 14' के लेटेस्ट एपिसोड में कंटेस्टेंट ने गेम को आगे बढ़ाने की बजाय क्विट करने का फैसला किया. जानें किस सवाल की वजह से उसने ये कदम उठाया.
![KBC 14: बारह लाख 50 हजार जीतने से चूका कंटेस्टेंट, मैथ का एक्सपर्ट होने बाद भी नहीं दे पाया इस सवाल का जवाब... Kaun Banega Crorepati 14 Contestant quit the game on 12 lakh 50k question KBC 14: बारह लाख 50 हजार जीतने से चूका कंटेस्टेंट, मैथ का एक्सपर्ट होने बाद भी नहीं दे पाया इस सवाल का जवाब...](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/08/27/b106a563b8c4a76e0a3e300c770f83581661568747682454_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Kaun Banega Crorepati 14 Update: सोनी टीवी का शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ का 14वां सीजन दर्शकों को हमेशा की तरह टीवी से चिपकाया हुआ है. जनरल नॉलेज और सस्पेंस से भरे इस शो को लोग न केवल एंटरटेनिंग के लिए देखते हैं, बल्कि इससे उन्हें काफी ज्ञान भी मिलता है. लोग बिग बी के सामने हॉटसीट पर बैठने के लिए बेताब रहते हैं. शो के लेटेस्ट एपिसोड में मैथ के एक्सपर्ट गुरुदेव भारत को हॉटसीट पर बैठने का मौका मिला.
26 अगस्त 2022 को प्ले अलॉन्ग (Play Along) एपिसोड था, जिसमें बिग बी के सामने हॉटसीट पर मैथ डिपार्टमेंट के हेड गुरुदेव भारत बैठे. अमिताभ बच्चन ने गुरुदेव का शो में स्वागत किया और उन्हें गेम के सभी रूल्स से रूबरू कराया. गेम शुरू होने के बाद गुरुदेव 6 लाख रुपये 40 हजार रुपये जीत गए, लेकिन 12 लाख 50 हजार के सवाल पर वह अटक गए. दिलचस्प बात ये थी कि, वह सवाल भी मैथ से रिलेटेड था.
क्या था सवाल?
गुरुदेव भारत से मैथ से जुड़ा एक सवाल किया गया. उनसे पूछा गया, “इनमें से कौन से व्यक्ति की मुलाकात और दोस्ती गणितज्ञ एस रामानुजन से हुई, जब दोनों कैम्ब्रिज विश्वविद्यालय में थे?” ऑप्शन दिए गए थे, पहला- जेसी बोस, दूसरा- पीसी महालनोबिस, तीसरा- मेघनाद साहा, चौथा- पीसी रे. इस सवाल का सही जवाब था पीसी रे.
रिस्क लेने से बचे गुरुदेव ने क्विट किया गेम
मैथ डिपार्टमेंट के हेड गुरुदेव भारत को इस सवाल का जवाब नहीं पता था. उन्होंने अपने सारे लाइफलाइन का इस्तेमाल भी पहले ही कर लिया था. काफी सोच विचार के बाद उन्होंने फैसला लिया कि, वह रिस्क नहीं उठाएंगे. इसलिए उन्होंने गेम को क्विट कर दिया. गुरुदेव 6 लाख 40 हजार रुपये की प्राइज मनी के साथ अपने घर गए.
यह भी पढ़ें
दिल्ली में नहीं होगा Munawar Faruqui का शो, VHP की धमकी के बाद दिल्ली पुलिस ने उठाया ये बड़ा कदम
आशिकी हिट होते ही बदल गई थी Anu Aggarwal की किस्मत लेकिन एक हादसे से बर्बाद हो गई ज़िंदगी!
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)